अजब-गजब ! अब 'अनचाहे रिकॉर्ड' में भी कोहली का पीछा नहीं छोड़ रहे बाबर आजम

Asia Cup 2022 Virat Kohli vs Babar Azam: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान (PAK vs AFG) को शानदार 1 विकेट से जीत मिली.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अजब-गजब, बाबर आजन के साथ हो गई यह गुगली

Asia Cup 2022 Virat Kohli vs Babar Azam: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पाकिस्तान (PAK vs AFG) को शानदार 1 विकेट से जीत मिली. लेकिन इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के साथ एक गुगली हो गई. दरअसल, बाबर बिना रन बनाए आउट हुए. बाबर अपनी पारी की पहली गेंद खेलने के क्रम में अफगानिस्तानी गेंदबाज फजलहक फारूकी की गेंद पर LBW आउट हुए. बता दें कि बाबर (Babar Azam) एशिया कप के इतिहास में पहले ऐसे पाकिस्तानी कैप्टन हैं जो गोल्डन डक (Babar Azam Golden Duck) पर आउट हुए. यही नहीं टी-20 इंटरनेशनल में बाबर चौथी बार बिना स्कोर किए आउट हुए हैं. 

कोहली और बाबर के इस नंबर के खेल को क्या कहेंगे

एक तरफ जहां बाबर हाल के समय में लगातार विराट कोहली (Virat Kohli) के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ते नजर आए हैं तो वहीं अब अनचाहे रिकॉर्ड में भी पाकिस्तानी कप्तान विराट का पीछा नहीं छोड़ रहें. दरअसल,  विराट कोहली भी टी-20 इंटरनेशनल में 4 बार डक पर आउट हुए हैं. अब बाबर भी T20I में 4 बार बिना स्कोर किए आउट हुए हैं. यानि अनचाहे रिकॉर्ड में भी बाबर ने कोहली की बराबरी कर ली है. '

वैसे, इस एशिया कप में सुपर 4 राउंड में भारत के पूर्व कप्तान श्रीलंका के खिलाफ डक पर आउट हुए थे. वहीं अब बाबर भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में स्कोर नहीं कर सके. सोशल मीडिया पर फैन्स बाबर और कोहली के '0' पर आउट होने को लेकर जमकर मीम्स (Memes) शेयर कर रहे हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

एशिया कप 2022 में कोहली निकले बाबर से आगे
इस एशिया कप में बाबर आजम अबतक फ्लॉप रहे हैं, बाबर के नाम इस एशिया कप में  10, 9,14, और 0 का स्कोर ही बना पाए हैं, यानि केवल 33 रन ही जोड़ पाए हैं. वहीं, विराट ने 2 अर्धशतक के साथ कुल 154 रन अबतक बना लिए हैं.

Advertisement

रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह

Advertisement

Naseem Shah ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Enemy Property: India में सबसे अधिक शत्रु संपत्तियां कहां हैं?| Muhammad Ali Jinnah|Pervez Musharraf
Topics mentioned in this article