T20 WC: स्कॉटलैंड के मार्क वाट ने कैप्टन कोहली को दी वार्निंग, ऐसा कहकर सचेत रहने को कहा

मार्क वाट ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है उनके पास कोहली को आउट करने का एक खास प्लान है, लेकिन फिलहाल वह इसका खुलासा नहीं करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मार्क वाट ने कैप्टन कोहली दी वार्निंग
एडिनबर्घ:

स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland National Cricket Team) ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 में अबतक काफी उम्दा प्रदर्शन किया है. टीम ने क्वालीफायर राउंड में अपने सभी विपक्षी टीमों को मात देते हुए ग्रुप B में शीर्ष स्थान हासिल किया. क्वालीफायर राउंड में मिली साहसिक जीत से टीम का मनोबल सातवें स्थान पर स्थित पर है. स्कॉटलैंड की टीम को उम्मीद है कि वह 'सुपर 12' चरण में भी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि उनके खिलाड़ी लय में हैं और जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.  शुरूआती सफलता से खुश स्कॉटलैंड के 25 वर्षीय युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर मार्क वाट (Mark Watt) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है उनके पास कोहली को आउट करने का एक खास प्लान है, लेकिन फिलहाल वह इसका खुलासा नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कैप्टन कोहली को सचेत रहने की भी वार्निंग दी है.

यह भी पढ़ें- 

IND vs PAK: मोहम्मद आमिर की दो टूक, बुमराह का शाहीन अफरीदी से तुलना होना 'बेवकूफी'

T20 World Cup 2021: शेन वार्न के अनुसार ये दो टीमें वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार

IND vs PAK: प्रेशर वाले मैच से पहले धोनी बने टीम इंडिया के नए थ्रोडाउन एक्सपर्ट, ऐसे कराया प्रैक्टिस, देखें Photos

इसके अलावा मार्क वाट को लगता है कि उनकी टीम वर्ल्ड 2021 में कई बड़े उलटफेर करने वाली है. वह चाहते हैं कि 'सुपर 12' चरण में दूसरी टीमें उन्हें हल्के में ना लें. उन्होंने साफतौर पर कहा है कि अन्य टीमों को स्कॉटलैंड से सचेत रहना होगा. हम अच्छे फॉर्म में हैं और मोमेंटम हमारे पक्ष में है. वाट को लगता है वर्ल्ड कप में उनकी टीम को कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

बात करें वर्ल्ड कप 2021 में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए अबतक तीन मैच खेलते हुए तीन पारियों में तीन सफलता प्राप्त की है. वह वर्ल्ड कप 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के लिस्ट में फिलहाल 20 स्थान पर स्थित हैं

Advertisement

वहीं उनके पूरे क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के लिए 33 वनडे मैच खेलते हुए 32 पारियों में 31.1 की एवरेज से 38 सफलता प्राप्त की है. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन खर्च कर 4 विकेट है. वनडे प्रारूप के अलावा उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20I क्रिकेट में 42 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 20.1 की एवरेज से 52 सफलता प्राप्त की है. वाट का T20I क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर पांच विकेट है.

Advertisement

भारत vs पाकिस्तान मैच पर यशस्वी जायसवाल. ​

Featured Video Of The Day
'CP में TP', जानिए CJI चंद्रचूड़ ने सुनाया दिल्ली कॉलेज के दिनों का क्या मजेदार किस्सा