पेरिस की कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी को लीबिया से अवैध चुनावी धन लेने के आरोप में 5 साल कैद की सजा सुनाई. कोर्ट ने कहा कि तारीख बाद में तय की जाएगी ताकि उन्हें कोर्ट रूम से सीधे जेल ले जाने का अपमान न झेलना पड़े. सरकोजी पर 2005 से 2007 के बीच लीबिया से धन लेकर चुनाव अभियान चलाने की साजिश में शामिल होने का दोषी पाया गया.