मिग-21 आखिरी बार 26 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ एयरबेस से टेकऑफ करेगा, जहां इसकी शुरुआत हुई थी. छह दशकों तक मिग-21 भारतीय वायुसेना की ताकत और दुश्मनों के लिए खतरा साबित हुआ है. मिग-21 का डिजाइन हल्का, सुपरसोनिक और तेज क्लाइम्ब रेट वाला था, जो इसे खास बनाता था.