IND vs NZ Semi-Final: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ Virat Kohli कर पाएंगे कमाल ? क्या कहता है रिकॉर्ड ?

Virat Kohli Record: सेमीफाइनल में भारत के लिए विराट कोहली काफी अहम रहने वाले हैं. लेकिन कीवी टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड फैन्स को टेंशन दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
India vs New Zealand, कोहली से उम्मीद

Virat Kohli IND vs NZ:  आज भारत और न्यूजीलैंड 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल (India vs New Zealand, 1st Semi-Final) मैच खेलेंगे. भारत अपने लीग स्टेज के सभी मैच जीतकर 18 पॉइंट के साथ  टेबल  में सबसे ऊपर है जब कि न्यूज़ीलैंड 10 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है. सबकी नज़र विराट कोहली (Virat Kohli record vs New Zealand) पर है. कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं लेकिन वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. कोहली अभी तक वर्ल्ड कप के तीन सेमीफाइनल मैच खेल चुके हैं और कुल मिलाकर 11 रन बनाए हैं.  2011 में कोहली पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 9 रन बनाए थे.

2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल कोहली 1 रन बनाए थे जब कि 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कोहली 1 रन बनाये थे। कोहली जरुरु वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ़ैल हुए हैं लेकिन एक खिलाडी के रूप में वर्ल्ड कप में उनका शानदार प्रद्रशन रहा है. वर्ल्ड कप में कोहली अब तक कुल 35 मैच खेल चुके हैं , 58 की औसत से से 1859 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक 11 अर्धशतक शामिल है. 35 मैचों में कोहली सिर्फ एक बार जीरो में आउट हुए हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ Semifinal: Rohit Sharma एक साथ छोड़ सकते हैं चार कप्तानों को पीछे, क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड भी निशाने पर

Advertisement

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का अच्छा प्रद्रशन : अगर वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली की बल्लेबाजी पर नज़र डाला जाए तो कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ दो मैच खेले हैं और कुल मिलाकर 96 रन बनाये हैं. 2019 में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वर्ल्ड कप मैच खेले थे. इस मैच में कोहली ने एक रन बनाये थे. इस वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर को कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाये थे. अगर वर्ल्ड कप छोड़ दें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. 25 अगस्त 2010 को कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला था. इस मैच में कोहली ने सिर्फ 8 रन बनाये थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा एकदिवसीय मैच में कोहली ने शतक ठोक दिए थे. 28 नवंबर 2010 को गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में कोहली ने 105 रन बनाये थे फिर 1 दिसंबर 2010 और 4 दिसंबर 2010 को कोहली नेन्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे. 

Advertisement

सचिन के बाद कोहली ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं:  सचिन 42 मैच खेलते हुए 1750 रन बनाए हैं जब कि कोहली 40 मैच खेलते हुए 1528 रन बनाए हैं. कोहली का औसत 56.59 है जब कि सचिन का 46.05. दोनो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5-5 शतक लगाए हैं। सबसे ज्यादा शतक सहवाग के नाम है जो 6 है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक कोहली के नाम है. कोहली ने 9 अर्धशतक ठोके हैं. सचिन के नाम 8 अर्धशतक है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का सर्वाधिक स्कोर 153 रन है.  23 अक्टूबर 2016 मोहाली के मैदान पर कोहली ये रिकॉर्ड कायम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 289 रन बनाये थे.  290 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 रन पर भारत के दो विकेट गिर गए थे लेकिन कोहली की शानदार पारी के वजह से भारत इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था. महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में 80 रन बनाए थे.   

Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का शतक : वानखेड़े स्टेडियम में भारत न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया है. 22 अक्टूबर 2017 को भारत और न्यूजीलैंड के मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर पहला एकदिवसीय मैच खेला गया. इस मैदान पर दोनों टीम के बीच ये पहला मैच था . टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 284 रन बनाए थे. भारत के तरफ से विराट कोहली सबसे ज्यादा 121 रन बनाए थे.  इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का ये अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. इस मैच में न्यूजीलैंड के तरफ थॉमस विलियम लाथम ने 103 रन की पारी खेली थी और नूज़ीलैण्ड इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया था. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit : गुयाना की संसद में भाषण, PM Modi ने ऐसे बनाया इतिहास | NDTV India
Topics mentioned in this article