विराट कोहली ने कोचिंग स्टाफ को लेकर दिया भावुक बयान

T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय अभियान के समाप्त होने के साथ ही देश के कई दिग्गजों का भी टीम इंडिया का साथ सफर समाप्त हो चूका है. इसमें टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर का नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कोहली ने कोचिंग स्टाफ को लेकर दिया भावुक बयान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पर्दे के पीछे के हीरो थे ये तीन दिग्गज
  • कोहली ने ट्वीट कर कहा शुक्रिया
  • भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा इनके योगदान को
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) में भारतीय अभियान के समाप्त होने के साथ ही देश के कई दिग्गजों का भी टीम इंडिया का साथ सफर समाप्त हो चूका है. इसमें टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) और फील्डिंग कोच रामकृष्णन श्रीधर (Ramakrishnan Sridhar) का नाम शामिल है. इसके अलावा T20 वर्ल्ड कप 2021 के समापन के साथ ही बतौर कप्तान विराट कोहली का भी T20I क्रिकेट में कार्यकाल पूरा हो चूका है. कोहली की जगह अब भारतीय टीम के 34 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का अगला T20I कप्तान बनाया गया है. 

पूर्व भारतीय कप्तान ने रवि शास्त्री, भरत अरुण और रामकृष्णन श्रीधर के साथ मिलकर टीम इंडिया को नई बुलंदियों पर पहुंचाने का काम किया था. ऐसे में जब ये तीनों दिग्गज अपने-अपने पदों से कार्यविमुक्त हो चूके हैं कोहली ने ट्वीट करते हुए उनके कार्यों की सराहना की है. कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'आप सभी का शुक्रिया इन यादों और शानदार सफर के लिए जो हमने एक साथ बिताए. आप लोगों का योगदान काफी रहा और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा इसको याद किया जाएगा. जीवन के अगले सफर के लिए आप सभी को शुभकामनाएं.'

IND vs NZ T20I Series: वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया में मिला मौका, ट्विटर पर ऐसी आ रही हैं प्रतिक्रियाएं

बता दें रवि शास्त्री, भरत अरुण और रामकृष्णन श्रीधर का T20 वर्ल्ड कप 2021 तक ही भारतीय टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट था. शास्त्री की जगह देश के महान पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.  

नामीबिया के खिलाफ भारत ने दर्ज की शानदार जीत

. ​

Featured Video Of The Day
Meerut Bulldozer Action: बुलडोज़र चला, 35 साल पुराना अवैध कॉम्प्लेक्स गिरा | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article