Virat Kohli: दूसरे टेस्ट मैच में 74 रन बनाते ही विराट कोहली रच देंगे नया कीर्तिमान, विश्व क्रिकेट में मचेगा तहलका

Virat Kohli; IND vs WI 2nd Test: टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1 - 0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट मैच में विराट (Virat Kohli) ने 76 रनो की पारी खेल कर अपने बल्लेबाज़ी का शानदार नमूना पेश किया था.

Advertisement
Read Time: 10 mins
Virat Kohli

Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से त्रिनिदाद में शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है. विराट के पास त्रिनिदाद में दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ जैक कैलिस (Jacques Kallis) का एक महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. डोमिनिका में पहले मैच में भारत ने एक पारी और 141 रन से जीत दर्ज की थी जिसके बाद टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1 - 0 से बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट मैच में विराट (Virat Kohli) ने 76 रनो की पारी खेल कर अपने बल्लेबाज़ी का शानदार नमूना पेश किया था.

Advertisement

विराट अगर दूसरे टेस्ट मैच में भी उसी अंदाज़ में खेलते हुए 74 रन बना लेते हैं तो वो दिग्गज अफ्रीकी ऑलराउंडर कैलिस (Jacques Kallis International Cricket Runs) से आगे निकल जायेंगे जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,534 रन दर्ज हैं, फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli International Cricket Runs) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,461 रन दर्ज है.


सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज

इस कीर्तिमान को स्थापित करने के बाद विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 25,500 रनों के आकड़े को पार कर जायेंगे और भारतीय क्रिकेट के अब तक के इतिहास में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Highest Runs in International Cricket) के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन जायेंगे. मौजूदा समय में एक्टिव खिलाड़ियों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ होंगे, जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाये हैं.

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ 

  1.  34357 रन  सचिन तेंदुलकर (भारत) 

  2.  28016 रन कुमार संगकारा  (श्रीलंका)

  3.  27483 रन रिकी पोंटिंग    (ऑस्ट्रेलिया)

  4.  25957 रन महेला जयवर्धने  (श्रीलंका) 

  5.  25534 रन जैक कैलिस   (साउथ अफ्रीका)

  6.  25461 रन विराट कोहली    (भारत)

--- ये भी पढ़ें ---

* 'शौक हो तो धोनी जैसा वरना ना हो' रांची में माही के घर में बाइक और कार का शोरूम देख वेंकटेश प्रसाद के उड़े होश

* IND vs WI: वेस्टइंडीज ने चल दी बड़ी चाल, दूसरे टेस्ट मैच के लिए बड़े बदलाव के साथ स्क्वाड का किया ऐलान

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: हिंसा के एक साल बाद भी मणिपुर में जारी तनाव, शांति बहाली की तमाम कोशिशें जारीं