ENG vs IND: भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. लॉर्ड्स में भारत की यह तीसरी जीत है. आखिरी बार भारत को लॉर्ड्स में 2014 में जीत मिली थी. भारत की इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कप्तान के तौर पर कोहली टेस्ट में दुनिया के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. विराट की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में य़ह 37वीं जीत है. ऐसा कर कोहली ने वेस्टइंडीज के महान कप्तान रहे क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लॉयड ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को 36 टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी. वहीं. टेस्ट क्रिकेट में इस समय सबसे सफल कप्तान साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं. स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 53 मैच जीते हैं.
Video: लॉर्ड्स के मैदान पर दिखा रोहित शर्मा और विराट कोहली का याराना
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही स्टीव वॉ हैं. स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं. कोहली अब इस महान लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया.
Video: बुमराह को इंग्लैंड खिलाड़ियों ने किया तंग तो लॉर्ड्स की बालकनी से गरजे विराट कोहली
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की ओर से शतक लगाने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस टेस्ट मैच में सिराज ने 8 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज भारत के केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं जिनके नाम लॉर्ड्स में 8 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. इससे पहले 1982 में लॉ़र्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में कपिल देव ने 8 विकेट लिए थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.