कोहली का विराट धमाका, इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहराया इतिहास, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का RECORD

Virat Kohli record: विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड बना दिया है.  (IND vs AUS delhi Test 2023) . कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 25 हजार रन पूरी कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से आगे इस मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विराट कोहली

Virat Kohli record: विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड बना दिया है.  (IND vs AUS delhi Test 2023) . कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 25 हजार रन पूरी कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से आगे इस मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. 

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने कोहली

कोहली भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन बनानें का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.  सचिन तेंदुलकर ने 664 मैच की 782 पारियों में बैटिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के साथ 34357 रन बनाने में सफल रहे थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 28016 रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27483 रन बनानें का कमाल अपने करियर में किया था. इसके अलावा जयवर्धने ने 25957 रन, जैक कैलिस ने 25534 रन बनाए हैं.

Advertisement

सबसे तेज 25 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

इटंरनेशनल क्रिकेट में कोहली सबसे तेज 25 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने 549 इंटरनेशनल पारियों में 25 हजार रन पूरे किए तो सचिन को 25 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने में 577 पारियों खेलनी पड़ी थी. इस मामलें में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 560 इंटरनेशनल पारियों में 25 हजार रन बनाए थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: दिल्ली चुनावों का एजेंडा Arvind Kejriwal सेट कर रहे हैं या BJP ? NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article