विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

राशिद खान ने एक हैरतअंगेज़ कैच पकड़कर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. स्टार स्पिनर ने मोहित शर्मा की गेंद पर कायले मेयर्स का कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया. विराट कोहली को भी राशिद खान का ये कैच काफी पसंद आया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video
नई दिल्ली:

गुजरात टाइटन्स के दिए 228 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 171 रन ही बना पाई और ये मुकाबला 56 रनों से हार गई. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण, क्विंटन डी कॉक उनकी जगह लीग में पहली बार खेलते हुए नज़र आए. काइल मेयर्स के साथ बल्लेबाजी करते हुए डी कॉक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने गुजरात के गेंदबाज़ों पर आक्रमण किया और पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 88 रन जोड़ डाले. इसी बीच मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने एक हैरतअंगेज़ कैच पकड़कर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. स्टार स्पिनर ने मोहित शर्मा की गेंद पर कायले मेयर्स का कैच लेकर सभी को हैरान कर दिया.

विराट कोहली (Virat Kohli) को भी राशिद खान का ये कैच काफी पसंद आया और किंग कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर राशिद खान की तारीफ करते हुए लिखा कि " दुनिया के सबसे बेहतरीन कैचों में से एक"

Exceptional grab 😎

The @gujarat_titans needed a special effort to break the opening partnership & @rashidkhan_19 does exactly that 🙌#TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/ldRQ5OUae8

Advertisement

— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023

मैच की अगर बात करें तो गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया. 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना पाई और ये मुकाबला हार गई. गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 4 विकेट चटकाए. वहीं लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 70 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

इससे पहले लखनऊ के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 227 रन बनाए. गुजरात की तरफ से इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी देखने को मिली. पहले ऋधिमान साहा ने 81 रन बनाए और बाद में शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे और 94 रनों की नाबाद शानदार पारी खेली.  वहीं लखनऊ की ओर से मोहसिन खान और आवेश खान को 1-1 विकेट मिला.

Advertisement

फैंस के लिए खास बात ये रही कि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो भाई किसी मैच में दो विरोधी टीमों की कप्तानी कर रहे हों. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. वहीं केएल राहुल के चोटिल होने का बाद क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम का कप्तान बनाया गया. टी20 क्रिकेट में यह सिर्फ तीसरा मुकाबला है जब दो भाई किसी मैच में विरोधी टीमों की अगुआई कर रहे हों. इससे पहले हसी बंधु माइक और डेविड बिग बैश लीग में दो बार कप्तान के रूप में आमने-सामने आ चुके हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी
* DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत 3 कॉमेडियन को जान की धमकी वाला ई-मेल | MetroNation@10