Virat Kohli 100th Test: रोहित ने बताया, टेस्ट में कोहली की बेस्ट पारी कौन सी है, आज भी याद है..'

Virat Kohli 100th Test:  विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले हैं और 27 शतक लगाए हैं. भले ही पिछले 2 साल से यानि 70 टेस्ट पारियों से कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकले हैं लेकिन जो भी शतक उन्होंने लगाया है वह अपने-आप में यादगार है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
रोहित शर्मा ने बताया, कोहली की कौन सी पारी है सर्वश्रेष्ठ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रोहित शर्मा ने बताया, कोहली की कौन सी पारी है यादगार
  • कोहली खेलने वाले हैं 100वां टेस्ट मैच
  • भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में होगा पहला टेस्ट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Virat Kohli 100th Test:  विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर में 99 मैच खेले हैं और 27 शतक लगाए हैं. भले ही पिछले 2 साल से यानि 70 टेस्ट पारियों से कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकले हैं लेकिन जो भी शतक उन्होंने लगाया है वह अपने-आप में यादगार है. मोहाली टेस्ट मैच के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोहली को लेकर खुलकर बात की. रोहित ने भारत के टेस्ट में बेस्ट बनने के श्रेय पूरी तरह से विराट कोहली को ही दिया है. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने कोहली के उस पारी को भी याद किया जिसे वो सर्वेश्रेष्ठ मानते हैं. रोहित ने कोहली के टेस्ट करियर को लेकर बात की और कहा,  ‘‘उसका सफर शानदार रहा है और हम इसे निश्चित तौर पर उसके लिए विशेष बनाना चाहते हैं, हम सभी इसके लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि पांच दिन अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा. दर्शक विराट को देखने के लिए मैदान पर आएंगे और यह शानदार है,'' रोहित की नजर में कोहली के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ चरण 2018 का आस्ट्रेलिया दौरा रहा जहां भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती.

Virat 100th Test match: शास्त्री ने शेयर किया कोहली का 'ट्रेसर बुलेट चैलेंज' लेने का Video, कुछ ऐसे दी बधाई

उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमने 2018 में आस्ट्रेलिया में सीरीज जीती, यह बड़ी सीरीज थी और विराट हमारा कप्तान था. कोहली के 27 शतक में से रोहित की नजर में उनका सर्वश्रेष्ठ शतक 2013 में दक्षिण अफ्रीका के पहले दौरे पर जड़ा थाफर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 साल बाद श्रीसंत ने लिया विकेट, फिर हुए इमोशनल, लेटकर पिच को किया 'प्रणाम'- Video

रोहित ने कहा, ‘‘बल्लेबाज के रूप में मुझे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2013 में उसका शतक (जोहानिसबर्ग में) याद है. हम जिस पिच पर खेले थे वह काफी चुनौतीपूर्ण थी और हमें डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, वर्नन फिलेंडर और जैक कालिस जैसे गेंदबाजों का सामना करना था जो आसान नहीं था.'

रोहित शर्मा ने कोहली के बारे में ऐसा कहकर जीत लिया दिल, बोले- उनके कारण ही हम टेस्ट में..''

उन्होंने कहा, ‘‘यह उछाल भरी पिच थी और हम सभी साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे, उसने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में 90 के आसपास रन बनाए.'' भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मेरे लिए वह शतक सर्वश्रेष्ठ था, इसके बाद 2018 में पर्थ में लेकिन 2013 का शतक पर्थ के शतक को पछाड़ देता है.'

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match: Sahibzada Farhan के Celebration पर मचा बवाल, PCB लेगा Action? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article