कोहली ने 100वें टेस्ट के अवसर पर अनुष्का का ऐसे किया शुक्रिया, 'ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि..' - Video

Virat Kohli 100th Test: विराट कोहली (Virat Kohli) अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. इस अवसर पर कोहली ने अपने करियर को लेकर बात की और कहा कि, यहां तक पहुंचना काफी संघर्ष भरा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कोहली ने बीवी को ऐसे किया धन्यवाद

Virat Kohli 100th Test: विराट कोहली (Virat Kohli) अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. इस अवसर पर कोहली ने अपने करियर को लेकर बात की और कहा कि, यहां तक पहुंचना काफी संघर्ष भरा रहा है. किंग कोहली ने ये भी बताया कि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि करियर में 100 टेस्ट मैच खेलेंगे. उन्होंने कहा ,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। यह लंबा सफर रहा है, इन 100 टेस्ट मैच तक पहुंचने के दौरान हमने काफी क्रिकेट खेली.' उन्होंने कहा, ‘‘बहुत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो रही है, मैं भाग्यशाली हूं जो कि अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहा हूं. इस मैच में स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है और कोहली ने कहा कि यह खास है. BAN vs AFG: शाकिब अल हसन का ऐतिहासिक कमाल, T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

100वें टेस्ट मैच खेलने के अवसर पर कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर भी बात की और कहा कि आज मैं जहां तक भी पहुंचा हूं, उसमें मेरी वाइफ का सपोर्ट रहा है. अनुष्का के आने से पहले लाइव में स्थिरता आई है.  उन्होंने अपने जीवन में बड़ा प्रभाव छोड़ने के लिये पत्नी अनुष्का शर्मा को धन्यवाद भी दिया है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 साल बाद श्रीसंत ने लिया विकेट, फिर हुए इमोशनल, लेटकर पिच को किया 'प्रणाम'- Video

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं ईश्वर का शुक्रगुजार हूं कि उसके जैसी पत्नी मुझे मिली, वह मेरी शक्ति का स्रोत रही है.  उसके मेरे जीवन में आने के बाद से मैं बेहतर होता गया और वह भी, हमने एक दूसरे को निखारने में मदद की.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि कोहली की अनुष्का शर्मा से शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी. दोनों ने इटली में जाकर भव्य समारोह में एक दूसरे को वरमाला पहनाया था. अब दोनों माता-पिता बन गए हैं. कोहली और अनुष्का की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था. 

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Topics mentioned in this article