Irfan Pathan Yusuf After In One World-One Family Cup: क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से मैदान पर अपना जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में वन वर्ल्ड ने 'वन वर्ल्ड वन फैमिली कप' में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की वन फैमिली टीम (One World vs One Family) को चार विकेट से हरा दिया, इस मैच में 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, वन वर्ल्ड ने साउथ अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन की 50 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी की मदद से जीत हासिल की. लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा पल भी देखने को मिला जिसने देखकर फैन्स गदगद हो गए.
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण
दरअसल, इस मैच में इरफान वन वर्ल्ड के लिए खेल रहे थे. इरफान ने भाई यूसुफ पठान की गेंद पर विनिंग छक्का लगाया और अपनी टीम को जीत दिला दी. भाई इरफान से छक्का खाने के बाद यूसुफ ने आगे जाकर भाई को गले से लगा दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि काफी दिनों के बाद ऐसा मौका आया है जब इरफान और यूसुफ पठान एक साथ किसी मैच में खेल रहे हैं.
इरफान ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ये भी तो तूने ही सिखाया है." इरफान के इस पोस्ट पर यूसुफ ने भी रिएक्ट किया और रिप्लाई करते हुए दिल जीतने वाली बात लिखी.
यूसुफ ने लिखा, "मुझे गर्व महसूस होता है जब तुम छक्के लगाते हो, ये और सिर्फ ये क्रेडिट ही मैं ले सकता हूं.", दोनों भाईयों के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत लिया है. इस मैच की बात करें तो यूसुफ ने 38 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं, कप्तान युवराज सिंह ने अ10 गेंदों में 23 रन बनाकर महफिल लूटी. हालांकि युवराज की टीम मैच हार गई लेकिन यूवी और यूसुफ की पारी ने फैन्स को बराबर झूमने का मौका दिया.