IPL प्लेऑफ में पहुंचने पर आरसीबी टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या ने ऐसे किया रिएक्ट, रिएक्शन वायरल

Vijay Mallya on RCB: बता दें कि आरसीबी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं

Advertisement
Read Time: 3 mins
V

Vijay Mallya reaction viral on RCB: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में आरसीबी की टीम पहुंच गई (RCB in IPL 2024 Playoffs). अहम मैच में आरसीबी ने सीएसके को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया. सीएसके की टीम का सपना टूट गया. आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने पर फैन्स की खुशी सातवें आसमान पर है तो वहीं टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या भी अपनी खुशी छूपा नहीं सके. विजय माल्या ने सोशल मीडिया पर आरसीबी के प्लेऑफ में जाने के बाद पोस्ट शेयर किया है जो फैन्स के बीच खूब वायरल हो रहा है. RCB टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या (Vijay Mallya) ने भी आरसीबी को लेकर रिएक्ट किया है.  माल्या ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "आरसीबी को टॉप-4 में जगह बनाने और IPL प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हार्दिक बधाई. शानदार दृढ़ संकल्प और टैलेंट ने निराशाजनक शुरुआत के बाद जीत की लय बनाई है. ट्रॉफी की ओर आगे बढ़ते रहें.'

बता दें कि आरसीबी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी हैं. मैच में आरसीबी के कप्तान कप्तान फाफ डुप्लेसी (54 रन) की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी ने पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। फिर उसके गेंदबाजों ने सीएसके को 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन पर रोक दिया और लगातार छठी जीत से प्लेऑफ का टिकट कटाया.

Advertisement

ये भी पढ़े-  RCB vs CSK : करो मरो की जंग में ये 5 बड़ी गलतियां चेन्नई को ले डूबीं

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  आखिरी ओवर में आरसीबी ने ऐसे पलटी बाजी, धोनी की आंखों से निकले आंसू, कोहली के जश्न ने लूटी महफिल

सीएसके रचिन रविंद्र (61 रन, 37 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) के अर्धशतक और रविंद्र जडेजा (नाबाद 42 रन) के योगदान तथा अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी के 25 रन के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. आरसीबी के लिए यश दयाल ने 42 रन देकर दो विकेट झटके और अंतिम ओवर में सीएसके को 17 रन बनाने से महरूम कर उसकी क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तोड़ दिया.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brijbhushan Singh का Vinesh Phogat पर आरोप, कहा बेईमानी कर ओलिंपिक में गईं | Hamaara Bharat