विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, तूफानी शतक लगा ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

15 साल के इंतजार के बाद भारत के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे विराट कोहली ने कुछ ही मिनटों की बल्लेबाजी में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली अब भारत की ओर से लिस्ट ए में 16 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट में १६ हजार रन पूरे कर एक नया रिकॉर्ड बनाया.
  • कोहली ने भारत की ओर से लिस्ट ए क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का स्थान हासिल किया.
  • आंध्र प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

Most Runs in List A: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज मैदान में उतरते ही बड़ा कीर्तिमान रच दिया. 15 साल का इतिहास खत्म करते हुए किंग कोहली बुधवार को भारत की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने उतरे. विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलने उतरे किंग कोहली मात्र एक रन बनाते ही घरेलू क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे किए. किंग कोहली अब भारत की ओर से लिस्ट ए में 16 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए है. किंग कोहली के आगे केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने लिस्ट ए 21999 रन बनाए हैं. उनके पीछे किंग कोहली 16 हजार प्लस रन के साथ हैं. लेकिन सचिन के क्लब में शामिल होने के साथ ही साथ कोहली ने सचिन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी इस मैच में तोड़ा.  

कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

भारतीय घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली ने बुधवार को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट अब भारत की ओर से लिस्ट ए में सबसे तेज 16 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 16 हजार रनों तक पहुंचने के लिए 330 इनिंग खेले. जबकि सचिन को 16 हजार का आंकड़ा पार करने के लिए 391 पारियां खेलनी पड़ी थी. ऐसे में किंग कोहली ने सचिन से 61 पारियां खेलते हुए लिस्ट-ए में 16 हजार रन पूरे किए.

आंध्र प्रदेश ने दिया था 299 रनों का लक्ष्य

मालूम हो कि विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली का पहला मुकाबला आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला जा रहा है. यह मैच बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाए. आंध्र प्रदेश की ओर से रिकी भुई ने शानदार शतक जमाया. रिकी ने 105 गेंदों पर 122 रन बनाए. 

दिल्ली की शुरुआत रही खराब, कोहली संभाल रहे पारी

299 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हुए. अर्पित के आउट होने के बाद कोहली बल्लेबाजी करने उतरे. विरा कोहली ने इस मैच में 101 गेंद में 131 रन बनाए. कोहली की इस पारी के दम पर दिल्ली ने आंध्र प्रदेश को आसानी से हरा दिया.  

लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
 

  • सचिन तेंदुलकर – 21,999 रन

  • विराट कोहली – 16,000 प्लस रन

  • सौरव गांगुली – 15,622 रन

  • रोहित शर्मा – 13,758 रन

  • शिखर धवन – 12,074 रन

यह भी पढे़ं - 14 छक्के, 320 की स्ट्राइक रेट से तूफानी शतक, T-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल हुए ईशान किशन ने मचाया गदर

Featured Video Of The Day
NDTV Rising Rajasthan Conclave | शेखावाटी की हवेलियों और खाटू श्याम पर क्या बोलीं DY CM Diya Kumari
Topics mentioned in this article