ED ने दिल्ली-NCR में फर्जी कॉल सेंटर के मास्टरमाइंड को मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अमेरिका के नागरिकों को टेक सपोर्ट फ्रॉड के जरिए ठगी करता था. वह जुलाई 2024 से फरार था. ED रेड में 1.75 करोड़ रुपये के गहने, नकद, चार लग्जरी गाड़ियां, महंगी घड़ियां और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए.