देखन में छोटन लगे, पर घाव कर गंभीर! कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा और अभी एक घरेलू क्रिकेट में एक भी प्रथणश्रेणी या स्तरीय मैच न खेलने वाले युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा (suyash Sharma) के बारे में कुछ ही कहा जा सकता है. करीब पखवाड़े भर पहले तीस रन पर तीन विकेट लेकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले सुयश शर्मा (suyash sharma's googly) मैच दर मैच साबित कर रहे हैं कि भविष्य की "बड़ी चीज" हैं. वह बड़े-बड़े आतिशी बल्लेबाजों को अपने घुमाव से ठग रहे हैं! रविवार को ईडेन गॉर्डन में इस लेग स्पिनर ने एक नए ही आयाम का परिचय दिया. और इस पहले से उन्होंने इन दिनों बल्ले से आग बरपा रहे चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को ऐसा लूटा कि वह बस देखते रह गए और गेंद उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गयी.
SPECIAL STORIES:
VIDEO: सिराज की "वोबल सीम" का कहर, बटलर हुए धड़ाम, जाने क्या है यह सीम और कैसे करती है काम
सुयश के अटैक पर आने से पहले गायकवाड़ और कॉनवे ने बुरी तरह से केकेआर के बॉलरों का बैंड बजाया हुआ था. आप यह देखिए कि शुरुआती सात ओवरों में सत्तर से ऊपर रन दोनों ओपनर बना चुके थे. जब नारायण का जादू नहीं चला और न ही किसी और का, तब राणा जी ने सुयश शर्मा को गेंद थमायी. और आठवें ओवर की तीसरी ही गेंद पर जिस पहलू के दर्शन शर्मा ने कराए, वह बड़े-बड़ों को चौंका गया.
और वह पहलू रहा सुयश शर्मा की गुगली की लंबाई का. और वह भी व्हाइट-बॉल क्रिकेट में जहां गेंद की सीम (सिलाई) दबी हुई होती है. यूं तो इस फौरमेट में एडम जंपा, युजवेंद्र चहल जैसे बड़े स्थापित नाम हैं. ये भी गुगली फेंकते हैं, लेकिन कलाई के इस युवा लेग स्पिनर ने जो गुगली गायकवाड़ को फेंकी, वह बड़े-बड़ों और सेलेक्टरों की आंखें खोल देखने के लिए काफी हैं. गायकवाड़ शर्मा का हाथ देखकर गुगली पढ़ नहीं सके. वह लेग स्पिन के लिए खेलने गए, लेकिन गुगली ने पैड और बैड से बीच से रास्ता बनाते हुए गायकवाड़ के तोते उड़ा दिए.
सुयश ने दिखाया कि कम अनुभव होने के बावजूद उनके पास बड़े दबाव वाले मैचों से निपटने का न केवल अच्छा टेम्प्रामेंट है, बल्कि वह बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतर करना भी जानते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को जहां केकेआर के सभी बॉलरों की जमकर कुटाई हुई. और जहां सभी गेंदबाजों का इकॉनमी-रेट दस ओवर प्रति रन से ज्यादा का रहा, तो न केवल सुयश ने गायकवाड़ का विकेट बेहतरीन अंदाज में लिया, बल्कि उनका इकॉ-रेट भी चार ओवरों में 7.20 का रहा, जो उनके बारे में बहुत कुछ कहने और बताने को काफी है.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'सूर्या फिर चमका' पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
* "मुझे नहीं पता..." गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मुकाबले हारने पर KL Rahul ने कही ये बात