VIDEO: युवा सुयश शर्मा की गुगली की लंबाई कई बड़े नामों से बड़ी, गायकवाड़ सहित दिग्गजों की आंखें खोल दीं

Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings: सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने आईपीएल में करियर के आगाज से लेकर अभी तक बेहतरीन असर छोड़ा है. और रविवार को उन्होंने गायकवाड़ के विकेट में अपने नए पहलू का परिचय दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings: सुयश शर्मा अब केकेआर का प्रमुख हथियार बनते जा रहे हैं
नई दिल्ली:

देखन में छोटन लगे, पर घाव कर गंभीर! कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा और अभी एक घरेलू क्रिकेट में एक भी प्रथणश्रेणी या स्तरीय मैच न खेलने वाले युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा (suyash Sharma) के बारे में कुछ ही कहा जा सकता है. करीब पखवाड़े भर पहले तीस रन पर तीन विकेट लेकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले सुयश शर्मा (suyash sharma's googly) मैच दर मैच साबित कर रहे हैं कि भविष्य की "बड़ी चीज" हैं. वह बड़े-बड़े आतिशी बल्लेबाजों को अपने घुमाव से ठग रहे हैं! रविवार को ईडेन गॉर्डन में इस लेग स्पिनर ने एक नए ही आयाम का परिचय दिया. और इस पहले से उन्होंने इन दिनों बल्ले से आग बरपा रहे चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को ऐसा लूटा कि वह बस देखते रह गए और गेंद उनका ऑफ स्टंप उड़ा ले गयी. 

SPECIAL STORIES:

"हरी ड्रेस को दोष देना बंद करो और..." कोहली का ग्रीन किट में दूसरी बार हुआ ऐसा हाल, तो फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट

VIDEO: सिराज की "वोबल सीम" का कहर, बटलर हुए धड़ाम, जाने क्या है यह सीम और कैसे करती है काम

Advertisement
Advertisement

सुयश के अटैक पर आने से पहले गायकवाड़ और कॉनवे ने बुरी तरह से केकेआर के बॉलरों का बैंड बजाया हुआ था. आप यह देखिए कि शुरुआती सात ओवरों में सत्तर से ऊपर रन दोनों ओपनर बना चुके थे. जब नारायण का जादू नहीं चला और न ही किसी और का, तब राणा जी ने सुयश शर्मा को गेंद थमायी. और आठवें ओवर की तीसरी ही गेंद पर जिस पहलू के दर्शन शर्मा ने कराए, वह बड़े-बड़ों को चौंका गया. 

Advertisement

और वह पहलू रहा सुयश शर्मा की गुगली की लंबाई का. और वह भी व्हाइट-बॉल क्रिकेट में जहां गेंद की सीम (सिलाई) दबी हुई होती है. यूं तो इस फौरमेट में एडम जंपा, युजवेंद्र चहल जैसे बड़े स्थापित नाम हैं. ये भी गुगली फेंकते हैं, लेकिन कलाई के इस युवा लेग स्पिनर ने जो गुगली गायकवाड़ को फेंकी, वह बड़े-बड़ों और सेलेक्टरों की आंखें खोल देखने के लिए काफी हैं. गायकवाड़ शर्मा का हाथ देखकर गुगली पढ़ नहीं सके. वह लेग स्पिन के लिए खेलने गए, लेकिन गुगली ने पैड और बैड से बीच से रास्ता बनाते हुए गायकवाड़ के तोते उड़ा दिए. 

Advertisement

सुयश ने दिखाया कि कम अनुभव होने के बावजूद उनके पास बड़े दबाव वाले मैचों से निपटने का न केवल अच्छा टेम्प्रामेंट है, बल्कि वह बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतर करना भी जानते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को जहां केकेआर के सभी बॉलरों की जमकर कुटाई हुई. और जहां सभी गेंदबाजों का इकॉनमी-रेट दस ओवर प्रति रन से ज्यादा का रहा, तो न केवल सुयश ने गायकवाड़ का विकेट बेहतरीन अंदाज में लिया, बल्कि उनका इकॉ-रेट भी चार ओवरों में 7.20 का रहा, जो उनके बारे में बहुत कुछ कहने और बताने को काफी है.

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: 'सूर्या फिर चमका' पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
* "मुझे नहीं पता..." गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मुकाबले हारने पर KL Rahul ने कही ये बात

Featured Video Of The Day
National Herald Case: चार्जशीट में Rahul Gandhi, Sonia Gandhi के नाम पर भिड़े BJP-Congress प्रवक्ता