कोहली-गंभीर फाइट के बाद सचिन तेंदुलकर और जोंटी रोड्स का यह Video हुआ वायरल, फैन्स बोले- 'इनसे सीखो..'

Virat Kohli और Gautam Gambhir के बीच हुई बहसबाजी ने एक बार फिर खेल की भावना को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या किसी सीनियर मेंटॉर का मैदान पर मौजूद खिलाड़ी के साथ इस तरह से बहस करना ठीक है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सचिन और रोड्स का यह वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है

विराट कोहली (Virat Kohli) और गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुई बहसबाजी के बाद खिलाड़ियों का एक दूसरे को रिस्पेक्ट देने की बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की 'आक्रमकता' कहां तक ठीक है इसको लेकर भी पूर्व दिग्गज बात कर रहे हैं. लेकिन कोहली और गंभीर की लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल (old Viral video Jonty Rhodes and Sachin Tendulkar) हो रहा जो फैन्स का दिल जीत रहा है. वीडियो में जोंटी रोड्स और सचिन तेंदुलकर एक साथ नजर आ रहे हैं. 

यह वीडियो आईपीएल 2022 का है, जब पंजाब और मुंबई के बीच मैच खेला गया था जिसमें मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो उसी समय जब मुंबई टीम के मेंटॉर सचिन का सामना जोंटी रोड्स से हुआ तो पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने जो किया उसको लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं. 

दरअसल, सचिन से मिलने के क्रम में जोंटी उनके पैर को छूने लग जाते हैं, जैसे ही रोड्स, तेंदुलकर के पैर को छूने की कोशिश करते हैं उसी समय 'क्रिकेट के भगवान' माने जाने वाले तेंदुलकर उन्हें उठा लेते हैं और गले से लगा लेते हैं. इस वीडियो को लेकर फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

एक ओर जहां क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ आक्रमकता की रणनीति का सहारा लेकर बहसबाजी करने लग जाते हैं तो वहीं, दूसरी ओर सचिन और रोड्स के बीच हुई इस घटना का वीडियो 'खेल की भावना' (Spirit of the Game) का सही उदाहरण पेश कर रहा है. 

Advertisement

जब रोड्स क्रिकेट खेला करते थे तो क्रिकेट के मैदान पर सचिन के खिलाफ जमकर प्रतिस्पर्धा भी किया करते थे लेकिन मैदान के बाहर दोनों एक दूसरे को खूब रिस्पेक्ट देते थे. लेकिन कोहली, गंभीर और नवीन उल हक की घटना ने यकीनन क्रिकेट में 'खेल की भावना' पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* अब आईपीएल मैच में साथ दिखे राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा, फैंस के रिएक्शन के बीच तस्वीर हुई वायरल
* PBKS vs MI: कोई भी बल्लेबाज यह अनचाहा रिकॉर्ड सपने में भी नहीं चाहेगा, अब रोहित शर्मा से चिपक गया

Featured Video Of The Day
Top International News 14 March: Putin on Ceasefire Proposal | Trump on Russia | Texas Jet Crash