Video: शुभमन गिल ने धोनी को लेकर किया खुलासा, धोनी ने कैसे बढ़ाया था गिल का 'हौसला'

गिल ने वर्ष 2019 में अपने टीम इंडिया (Team India) के डेब्यू को याद किया. हैमिल्टन में न्यूजीलैंड (New zealand) के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला का भारत का चौथा वनडे था जिसमें टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
जिस दिन मैंने डेब्यू किया था,

भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक ऐसे वाक्यें का खुलासा किया जिसमें एमएस धोनी (Ms Dhoni) द्वारा दिखाए गए हावभाव ने उन्हें छू लिया. गिल ने वर्ष 2019 में अपने टीम इंडिया (Team India) के डेब्यू को याद किया. हैमिल्टन में न्यूजीलैंड (New zealand) के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला का भारत का चौथा वनडे था जिसमें टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही थी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गिल ने ट्रेंट बोल्ट द्वारा आउट होने से पहले केवल 9 रन बनाए थे. गिल की डेब्यू भूलने वाली थी, भारतीय टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा, क्योंकि उन्हें 92 रनों पर समेट दिया गया था. न्यूजीलैंड ने इस लक्ष्य को 14.4 ओवर में 8 विकेट शेष रहते आसानी से जीत हासिल कर ली थी. गिल अपने प्रदर्शन और न्यूजीलैंड से भारत की हार से दुखी थे. यहीं पर एमएस धोनी ने उन्हें चीयर किया था.

"जिस दिन मैंने डेब्यू किया था, उस दिन टीम (92) रन पर ऑल आउट हो गई थी और मैं (9) रन पर आउट हो गया था.  इसलिए, मैं अपने डेब्यू पर केवल 9 रन बनाने और भारत के मैच हारने से दुखी होकर बाहर बैठा था. माही भाई आए और देखा कि मैं बहुत दुखी था,  तब मैं लगभग 18 से 19 साल का था. उन्होंने मुझसे कहा 'आपका डेब्यू कम से कम मुझसे बेहतर था' फिर उन्होंने हंसना और मजाक करना शुरू कर दिया और मैं उस इशारे से प्रभावित हुआ, "सोनम बाजवा द्वारा आयोजित 'दिल दियां गल्लां' शो पर गिल ने कहा.

यह भी पढ़े-

* Video : वसीम अकरम को पाकिस्तान में कहते हैं 'मैच फिक्सर', पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने खुद किया खुलासा

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की अस्पताल से तस्वीर आई सामने, लोग सोचने पर हुए मजबूर

गौरतलब है कि चटगाँव  में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ एकदिवसीय मैच था और एमएस धोनी अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए थे. यह चटोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच थागिल की बात करें तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. वह बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए घोषित टीम में भी शामिल हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Veer Bal Diwas: Guru Gobind Singh के रसोइये ने लालच में की मुखबिरी और साहबजादे हो गए शहीद ।Aurangzeb