VIDEO: विराट ने जड़ा 103 मी. लंबा छक्का, तो नॉन-स्ट्राइकर कप्तान फाफ का मुंह खुला का खुला रह गया

SRH vs RCB, 65th Match: विराट कोहली (Virat Kohli) का यह छक्का बताता है कि उनका कॉन्फिडेंस अब पूरी तरह से लौट चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विराट के 103 मी. लंबे छक्के बाद फाफ का चेहरा कुछ ऐसा था
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोहली का सुपर छक्का, क्रिकेट जगत हक्का-बक्का !
  • कोहली का 103 मी. लंबा छक्का !
  • कोहली के 63 गेंदों पर 100 रन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बुधवार को आरसीबी (RCB) की जीत के बाद हर तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) के ही चर्चे हैं. जिसने भी विराट की बैटिंग देखी, उसके मुंह से यही निकला-अरे यह तो पुराने कोहली हैं! वही कॉन्फिडेंस, वही जोश, वही फुटवर्क और वही प्रचंड छक्के! इस शतक के सात ही विराट ने आईपीएल में अपने चार साल के शतक के सूखे को खत्म कर दिया. यह कोहली के 63 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों से 100 रन का ही असर था कि आरसीबी ने धमाकेदार अंदाज में जीत के लिए 187 का लक्ष्य हासिल कर लिया. पारी में कोहली ने एक से बढ़कर एक शॉट जड़े, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पारी के आठवें ओवर में विराट ने ऐसा छ्क्का डीप-मिडविकेट के ऊपर से जड़ा कि नॉन स्ट्राइकर छोर पर कप्तान फाफ डु प्लेसी का मुंह खुला का खुला रह गया. 

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज ने SRH के खिलाफ Virat Kohli के शतक की तारीफ में कह दी बड़ी बात, 'विराट कोहली हैं...'

Advertisement

पारी का आठवां ओवर भारतीय पेसर नितीश रेड्डी ने फेंका था. यह खासी छोटी गेंद थी और खुद को गेंद को अंदर लाने के लिए कोहली को पैर नहीं चलाने पड़े. टप्पा खाने के बाद यह शॉट के लिए आदर्श ऊंचायी पर आयी. और विराट ने इसे मिडविकेट के ऊपर से ऐसा टांगा कि नॉन-स्ट्राइक छोर पर खड़े फाफ डु प्लेसी एकदम विस्मित रह गए. यह एक सौ तीन मीटर लंबा छक्का रहा और फाफ कोहली की तरफ देखते हुए प्रशंसा में उनके नजदीक तक गए.

Advertisement

कुल मिलाकर विराट और फाफ ने मिलकर मैच को मजबूत आधार से पूरी तरह से एकतरफा बना दिया. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की. लेकिन छाए रहे विराट कोहली, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.  यह कोहली की एक ऐसी पारी रही, जिसे उनके सर्वश्रेष्ठ टी20 शतकों में से एक कहा जा सकता है. और इस पारी पर दुनिया के दिग्गजों की तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: SRH के खिलाफ एकतरफा जीत पर Kohli ने दिया 'विराट' बयान, "बाहर कोई क्या..."

* VIDEO: फाफ डु प्लेसिस के साथ 172 रनों की साझेदारी पर विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, 'इसका राज है...'
* RCB vs SRH: विराट कोहली के शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा का दमदार रिएक्शन, 'बम है वो'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार में युवाओं और महिलाओं को लुभाने के लिए क्या है Nitish Kumar की चुनावी चाल?