VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: कुछ दिन पहले ही छक्के जड़ने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने दिखाया कि उम्र भले ही 40 के पार हो चली हो, विकेटकीपिंग के मामले में वह अभी भी युवाओं को चुनौती देते हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: ;MS Dhoni की स्टंप के पीछे की फुर्ती ने फैंस का दिल जीत है
नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले की ही बात है, जब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने दुनिया के नंबर एक पेसर मार्कवुड के खिलाफ तो बेहतरीन छक्के जड़े, तो पूरा स्टेडियम घुटनों पर खड़े होकर धोनी-धोनी चिल्लाने लगा. इन छक्कों की चर्चा अभी खत्म नहीं हुयी कि शनिवार को माही ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ विकेट के पीछे कुछ ऐसा किया कि अंपायर निखिल पटर्वद्धन की आंखें तो खुली हीं, बल्कि वानखेड़े भी धोनी-धोनी से गूंज उठाया. चेन्नई कप्तान ने विकेट के पीछे गजब की मुस्तैदी से दिखाया कि वह भले ही अपनी उम्र के 41वें साल में चल रहे हैं, लेकिन उनकी फुर्ती युवाओं को भी शर्मसार या प्रेरित करने के लिए काफी है. 

SPECIAL STORIES:

VIDEO देखें: सैमसन ने इस सुपर से ऊपर कैच से माहौल बना दिया, बाज की तरह झपटे और...

RR vs DC: "आईपीएल का सबसे ओवर-रेटिड प्लेयर", फिर से गंवाया मौका, तो राजस्थानी प्लेयर पर बुरी तरह भड़के फैंस

मुंबई इंडियंस की बैटिंग के दौरान सैंटनर के फेंके सैंटनरे के आठवें ओवर में सूर्यकुमार ने स्वीप शॉट खेलने गए, तो लेग साइड के करीब डेढ़ फीट बाहर पर धोनी ने बेहतरीन कैच लपकर जोरदार अपील करी, लेकिन अंपायर निखिलपटर्वद्धन पर कोई असर नहीं हुआ. 

Advertisement

बहरहाल, एमएस की फुर्ती कैच पकड़ने में ही नहीं, बल्कि अपील करने में दिखायी पड़ी. धोनी ने झट से ही थर्ड अंपायर के लिए रिव्यू की मांग कर दी. और मैदानी अंपायर पटवर्द्धन के लिए तीसरी आंख का फैसला आंखे खोल देने वाला साबित हुआ क्योंकि रिव्यू में सूर्यकुमार यादव को आउट करार दिया, जो सिर्फ एक ही रन बना सके. 

Advertisement

धोनी जहां खड़े होेते हैं, वहीं धोनी..धोनी हो जाता है

जब धोनी रिव्यू लेते हैं, तो फिर वही होता है, जो धोनी चाहते हैं

Advertisement

यह शोर बहुत कुछ कहता है

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: 'रफ्तार के सौदागर' उमरान मलिक की आंधी, इतनी तेज रफ्तार से फेंकी गेंद, पलक झपकते ही क्रुणाल पांड्या हो गए आउट
* VIDEO देखें: "यह 40 साल का वेटरन है , या 40 का जवान", लखनऊ प्लेयर ने फ्लाइंग कैच से किया सन्न और...

Featured Video Of The Day
President Murmu ने 5 राज्यों में नियुक्त किए नए Governor | Arif Mohammed Khan | Bihar | Raghubar Das