VIDEO: डबल बाउंस वाली गेंद पर Jos Buttler ने लगाया ऐसा छक्का, दर्शकों ने हैरानी में अपने सर पकड़ लिए 

इंग्लैंड के जोस बटलर ने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 64 गेंदों में 86 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए. सीरीज में 248 रन बनाने वाले बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जोस बटलर ने एक बार फिर दर्शकों को हैरान किया
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के सिमित ओवर टीम के उपकप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए वापसी की. नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच (NED vs ENG) में नाबाद 162 रन की पारी खेल उन्होंने इंग्लैंड को 498/4 के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर बनाने में बड़ा रोल निभाया था. इसी तरह बटलर ने तीसरे वनडे में नाबाद 86 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई और सीरीज 3-0 से अपने नाम किया. 

आम्सटलवेन में बुधवार को खेले गए तीसरे मैच में जोस बटलर ने अपने इसी फॉर्म को जारी रखते हुए 64 गेंदों की पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए. मैच के दौरान बटलर ने नीदरलैंड के पॉल वान मीकेरेन की डबल बाउंस वाली गेंद को बाउंड्री रोप के पार भेजने के काम किया. दूसरे बाउंस के बाद पीच के बाहर जाती गेंद को 31 वर्षीय बल्लेबाज ने इतनी ताकत से बल्ले से मारा की गेंद सीधे स्टैंड में चली गई. 

अपना आक्रामक रूप धारण कर चुके बटलर ने 29वें ओवर में ये छक्का लगाया. बाउंसर का प्रयास कर रहे मीकेरेन की गेंद योजना के तहत नहीं गई और पहले बाउंस के बाद पीच के बाहर चले गई और लेग साइड की तरफ टप खा गई. लेकिन बटलर इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का मन बना चुके थे इसलिए उन्होंने तेजी से गेंद की ओर मुड़ते हुए एक ताकत भरा शॉट लगाया और बाउंड्री हासिल की. 

देखिए नीदरलैंड के खिलाफ बटलर को पीच के बाहर की गेंद को छक्का लगाते हुए

जाहिर तौर पर दो बार बाउंस होने की वजह से अंपायर द्वारा इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया और 6 रन के अवाला बटलर को अगली गेंद पर एक फ्री हिट भी मिला, जिसमें बल्लेबाज ने एक और छक्का लगाया. 

बटलर के साथ जेसन रॉय ने 86 गेंद पर नाबाद 101 रन की शतकीय पारी खेली और 30.1 ओवर में 245 रन के टारगेट को हासिल करने में इंग्लैंड की मदद की. 

इससे पहले डेविड विली ने चार विकेट चटकाकर नीदरलैंड को 244 रन पर ऑल आउट करने में अहम रोल निभाया. साथ ही नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने लगातार तीसरा अर्ध शतक जड़ा. 

Advertisement

तीन मैचों की वनडे सीरीज में 248 रन बनाने वाले जोस बटलर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. 

VIDEO: सरे को आखिरी ओवर में चाहिए थे 9 रन, फिर टी20 ब्लास्ट में वो हुआ जिससे देखने वालों की सांसे थम गई

Advertisement

* "सही समय का इंतजार", Umran Malik को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिलने पर पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा बयान 

भारत के खिलाफ खेलेंगे पंत, पुजारा, बुमराह और कृष्णा, लीसेस्टरशायर के साथ चार दिन का वार्म अप मैच 

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kundarki Result: 60% मुस्लिम आबादी फिर भी इस Hindu ने रचा इतिहास
Topics mentioned in this article