VIDEO: हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक देने से इनकार किया, नॉन स्ट्राइक से कार्तिक ये देख दंग रह गए

इससे पहले, हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. वहीं दिनेश कार्तिक लगभग तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पांड्या ने कार्तिक को स्ट्राइक देने से किया इनकार
नई दिल्ली:

साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत को पांच मैचों की सीरीज (IND vs SA) के पहले मैच में सात विकेट से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया (Team India) के लगातार 12 टी20 मैचों के विजय क्रम पर भी अंकुश लग गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. जिसमें ईशान किशन ने 48 गेंद पर 76 रन की पारी खेली. इसके जवाब में प्रोटीज टीम ने शुरुआती कुछ विकेट गंवाने के बाद दिए गए टारगेट को पांच गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया. मेहमान टीम की ओर से रस्सी वैन डेर डूसन (नाबाद 75) और डेविड मिलर (नाबाद 64) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 131 रन की साझेदारी कर अपनी टीम लिए जीत आसान कर दी. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: इस वजह से पहले टी20 में हारी टीम इंडिया, ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई चूक

मैच का फैसला भारत के पक्ष में भले ही न आया हो लेकिन भारतीय स्टार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अनुभवी दिनेश कार्तिक के लिए ये खास मैच था. दोनों प्लेयर्स लंबे समय के बाद ब्लू जर्सी में वापस लौटे थे. 

जहां हार्दिक ने आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. वहीं कार्तिक (Dinesh Karthik) लगभग तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे थे. 

Advertisement

मैच के दौरान हार्दिक ने 12 गेंद में नाबाद 31 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल है. हालांकि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने आखिरी के कुछ गेंदों पर दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक देने के इंकार कर दिया, जो क्रीज की दूसरी छोर पर खड़े थे. 

Advertisement

एनरिक नॉर्खिया की फुल लेंथ गेंद को मिडविकेट की ओर मारने के बाद पांड्या ने सिंगल लेने और कार्तिक को स्ट्राइक देने से इनकार कर दिया. स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों के लिए ये काफी हैरान कर देने वाला नजारा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs SA: श्रेयस अय्यर की वजह से नहीं बल्कि 'IPL की वजह' से पहला मैच हारी टीम इंडिया

Advertisement

मैच के अंत में साउथ अफ्रीका ने 212 रन के टारगेट को पांच गेंद शेष रहते हुए हासिल किया और सात विकेट से जीत दर्ज की. 

पांच मैचों की सीरीज में अब टेम्बा बावुमा की टीम 1-0 से आगे चल रही है. सीरीज का दूसरा टी20 कटक के बाराबती स्टेडियम में 12 जून (रविवार) को खेला जाएगा. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
PM Modi at Khajuraho: पानी का संकट अब होगा खत्म, UP और MP को PM Modi का तोहफा | Metro Nation @10