VIDEO देखें: युवा ऋितिक से नितीश की तू-तू, मैं-मैं, फैंस सहित कैफ ने केकेआर कप्तान को दी यह नसीहत

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: मोहम्मद कैफ ने भी नितीश राणा (Nitish Rana) को कमेंट्री के दौरान नसीहत दी कि उन्हें सीनियर खिलाड़ी जैसा बर्ताव करना चाहिए

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: मैच के दौरान ऋितिक और नितीश की भिड़त चर्चा बन रही है
नई दिल्ली:

अगर कोई जूनियर खिलाड़ी सीनियर को आउट कर कुछ शब्दों का आदान-प्रदान कर दे, तो जाहिर की "बड़े भाई" में तो उबाल आएगा ही, लेकिन रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) को आउट करने के बाद चंद ही प्रथमश्रेणी मैच खेलने वाले ऋतिक शौकीन ने उनके खिलाफ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया, तो राणा कुछ ज्यादा ही भड़क गए. बिल्कु भी माफी देने के मूड में नहीं दिखे राणा जी! और उन्होंने जाने से पहले शौकीन को जदमकर खरी-खोटी सुनाई. एक तो नितीश के भीतर सिर्फ पांच रन बनाने का गुस्सा था. और ऊपर से शौकीन जैसे युवा ने उन्हें आउट कर और कुछ कह कर राणा के गुस्से में पेट्रोल डाल दिया. फिर क्या था! राणा का गुस्सा एकदम सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्हें शब्दों से शौकीन पर दे-दनादन दे डाला. दोनों के बीच तनातनी इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि मुंबई की कप्तानी कर रहे बहरहाल, युवा खिलाड़ी पर राणा का गुस्सा फैंस को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया. और इस पर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स भी बने, तो कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने भी कहा कि राणा को सीनियर खिलाड़ी जैसा बर्ताव करना चाहिए था.

मुंबई vs कोलकाता, आईपीएल  स्कोरकार्ड

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने मैच शुरू होने से पहले ही इन 3 फैसलों से किया हैरान

कैफ जैसी बात ही काफी फैन भी कह रहे हैं,

नितीश को इसकी जरूरत नहीं थी

यह फैन नितीश के लिए कुछ कह रहा है

Advertisement

जब नाम राणा है, तो यह मीम तो बीच में आएगा ही आएगा

मजाक बन रहा है इस घटना का

यह कोई नयी बात नहीं है

समझ रहे हैं ना आप

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO देखें: विराट ने कुछ इस अंदाज से देखा गांगुली को, तो सोशल मीडिया अपने ही अंदाज में चहक उठा
* VIDEO देखें: कोहली को देखते ही गांगुली को लगा "करंट", मैच के बाद कोई आई कॉन्टैक्ट नहीं, कोई हैंडशेक नहीं

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में अभिनेत्री की Car ने मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों को रौंदा, एक की मौत