पाक कप्तान Babar Azam ने खड़ी की मिसाल, ऐसा कर जीता सबका दिल, जमकर हो रही तारीफ, देखें Video

बाबर आजम की शतकीय पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था लेकिन खुशदिल शाह की इस पारी की अहमियत को समझे हुए कप्तान ने ये अवॉर्ड उनको सौंप दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाक कप्तान बाबर आजम ने मैच के साथ जीता दिल
नई दिल्ली:

बाबर आजम (Babar Azam) अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने व्यवहार से भी दिल जीतने का काम कर रहे हैं. पाकिस्तान टीम का कप्तान बनने के बाद से बाबर अपनी टीम को बेहद खूबसूरती से मैनेज किया है. मुल्तान में खेले गए पहले वनडे (PAK vs WI) में वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की जीत के बाद प्रेजेंटेशन समारोह के दौरान दूसरों को प्रेरित करने की उनकी क्षमता एक बार फिर से देखने को मिली. बाबर ने शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई और कई रिकॉर्ड भी बनाए. उनकी पारी के दम पर पाकिस्तान ने 306 रन के टारगेट को हासिल करने में सफलता पाई. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA: क्या उमरान मलिक को मौका देंगे ऋषभ पंत ! नए कप्तान ने रखी अपनी राय

लेकिन जब पाकिस्तान ने मैच जीत तब बाबर क्रीज पर नहीं थे. वो 103 रन बनाकर आउट हो गए थे और मैच को खत्म नहीं कर पाए. इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने 23 गेंदों पर 41 रन की तेज पारी खेल पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. 

Advertisement

बाबर की शतकीय पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था लेकिन शाह की इस पारी की अहमियत को समझे हुए कप्तान ने ये अवॉर्ड खुशदिल को सौंप दिया. बाबर प्रेजेंटेशन एरिया में जाकर कहा कि वह खुशदिल शाह को पुरस्कार देना चाहता है.

Advertisement
Advertisement

जैसे ही बाबर ने यह घोषणा की, युवा खिलाड़ी ने उत्साह के साथ तुरंत गेंद पर साइन कर दिया. 

वनडे फॉर्मेट में बाबर का ये लगातार तीसरा शतक है. उन्होंने दूसरी बार वनडे में लगातार तीन सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. ये बाबर के लिए 87 वनडे मैच में 17वा शतक भी था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर, कप्तान Rishabh Pant पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

इसी के साथ उन्होंने बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.   पाकिस्तानी कप्तान ने अपने 13वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया. जबकि कोहली ने 17 पारियों में चार अंक वाले मार्क को छुआ था. 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
मानव तस्करी का कनाडाई कॉलेज कनेक्शन! कॉलेजों पर ED की नजर | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article