VIDEO देखें: मानो इस युवा ने उड़कर पेड़ से सेव तोड़ लिया, कैच से एकदम सन्न रह गए फैफ

Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: फैफ डु प्लेसी का कैच जिस तरह युवा हाकिम खान ने पकड़ा, वास्तव में उनका ज्यादा और मार्श का विकेट कम था

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals: फैफ दिल्ली के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आरसीबी कप्तान फैफ डु प्लेसी (Faf du plessis) का बल्ला भयानक आग उगल रहा है. शुरुआती तीन मैचों में 2 अर्द्धशतक से 87.50  के औसत से 175 रन  से इसको सहज ही समझा जा सकता है. इसमें दो राय नहीं कि जैसी फॉर्म उन्होंने अभी तक कोहली के साथ मिलकर दिखायी है, यह बताता है कि आरसीबी के लिए विराट के साथ उनकी भूमिका बहुत और बहुत ही ज्यादा अहम होने जा रही है. यही इरादान लिए फैफ शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को कोहली के साथ उतरे. आरसीबी कप्तान ने 16 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके से अच्छे 22 रन बनाकर यह उम्मीद भी दी कि वह आरसीबी के लिए एक बड़ी आधारशिला रखने जा रहे हैं, लेकिन युवा अमन खान ने ऐसा कैच हवा में उड़कर पकड़ लिया कि फैफ सहित स्टेडियम में जमा हजारों दर्शक सन्न रह गए. 

स्कोरकार्ड- बेंगलोर बनाम दिल्ली, आईपीएल 2023

वास्तव में फैफ को एक बार को विश्वास ही नहीं हुआ कि वह आउ हो गए हैं. मिशेल मार्श की छोटी गेंद पर फैफ ने पुल शॉट  खेलने की कोशिश की. गेंद बल्ले के बीचो-बीच नहीं आई. और निचले हिस्से लगकर हवा में गयी. लेकिन शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े अमन खान ने एक पांव पर हवा में उछलते हुए ऐसे कैच लिया कि मानो उन्होंने  उछलकर पेड़ से सेव तोड़ लिया हो. 26 साल के अमन हाकिम खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए 20 लिस्ट ए (50-50 ओवर) और छह टी20 मैच खेल चुके हैं

Advertisement

कैच से दिल लूट लिया है युवा अमन ने

फैफ के चाहने वालों का दिल टूट गया

Advertisement

जनता ने अपना फैसला सुना दिया है

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को

Featured Video Of The Day
South Korea Plane Crash | साउथ कोरिया में एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, 28 की मौत | BREAKING