दीवानगी..बस दीवानगी है....वैभव सूर्यवंशी से मिलने के लिए दो लड़कियों ने पार की सारी हदें, चलाई 6 घंटे लगातार गाड़ी

Vaibhav Suryavanshi Mania In England: भव के कमाल के परफॉर्मेंस ने उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा कर दिया है. इसका ताजा उदाहरण इंग्लैंड में देखने को मिला, जब इस 14 साल के क्रिकेटर से मिलने के लिए दो लड़कियों ने सारी हदें पार की

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vaibhav Suryavanshi Mania In England: वैभव सूर्यवंशी का जलवा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 14 वर्षीय वैभव सूरवंशी ने आईपीएल और इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है.
  • वैभव ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
  • इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ वैभव ने मात्र 52 गेंदों पर शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूरवंशी का जलवा लगातार बढ़ता जा रहा है.आईपीएल में धमाका करने के बाद वैभव ने इंग्लैंड में भी अंडर 19 टीम के लिए तूफानी परफॉर्मेंस कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. वैभव के कमाल के परफॉर्मेंस ने उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा कर दिया है. इसका ताजा उदाहरण इंग्लैंड में देखने को मिला, जब इस 14 साल के क्रिकेटर से मिलने के लिए दो लड़कियों ने सारी हदें पार की .लड़कियों ने 6 घंटे लगातार गाड़ी चलाई और फिर जाकर वैभव के पास पहुंची और उनसे मुलाकात की. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. (Two young girls drive for six hours to meet Vaibhav Suryavanshi)

वैभव को लेकर फैंस में गजब का क्रेज (Vaibhav Suryavanshi Fever)

वैभव सूर्यवंशी से मिलने के लिए फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में वैभव से मिलने उनकी उम्र की 2 लड़कियां अनन्या और रीवा ने 6 घंटे  गाड़ी चलाकर वॉर्सेस्टर और वैभव से मुलकात की. दोनों लड़कियों राजस्थान रॉयल्स की जर्सी  में थी. वैभव से मिलकर दोनों लड़कियों की खुशी सातवें आसमान पर थी. दोनों लड़कियों की तस्वीर राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की है. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस खास तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह साबित करता है कि हमारे पास सबसे अच्छे प्रशंसक क्यों हैं. वॉर्सेस्टर तक 6 घंटे गाड़ी चलाई. अपनी गुलाबी पोशाक पहनी. वैभव और टीम इंडिया का उत्साहवर्धन किया. वैभव जितनी ही उम्र की आन्या और रीवा के लिए यह दिन यादगार रहा." 

Advertisement

विश्व क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी का जलवा

वैभव ने आईपीएल 2025 में 35 गेंद पर शतक लगाकर तहलका मचा दिया था. वैभव आईपाएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे तो वहीं, इंग्लैंड दौरे पर इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ वैभव ने यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. वैभव ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ केवल 52 गेंद पर सेंचुरी ठोक विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था.   

Advertisement

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वैभव के परफॉर्मेंस को देखकर भविष्यवाणी की है और कहा है कि अब वैभव को घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाते रहना होगा जिससे वो भारत की नेशनल टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे. शास्त्री को पूरा यकीन है कि जल्द ही वैभव भारत के नेशनल टीम का हिस्सा होंगे. रवि ने कहा कि, "वैभव ने खुद को साबित कर दिया है. अब बस उन्हें भारत की घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस करना है. वहां से वो टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में Voter list को लेकर Pappu Yadav ने कही ये बड़ी बात | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article