Usman Khawaja Fab 4 of Indian cricketer: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs AUS Test Series) के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैच खेलने वाली है. बॉर्डर-गवास्कर टेस्ट सीरीज को लेकर फैन्स काफी उत्सुक हैं तो वहीं उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने टेस्ट सीरीज के पहले भारतीय क्रिकेट के फैब 4 क्रिकेटर का चुनाव किया है. दरअसल, प्राइम वीडियो पर शेयर किए गए वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट के फैब 4 क्रिकेटर को लेकर अपनी बात कही है.
वीडियो में तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins)ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से तेंदुलकर, गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण को रैंक के हिसाब से फैब 4 में रैंक देने को कहा, जिसपर ख्वाजा ने कहा, 'वो फैब 4 में नंबर वन पर सचिन तेंदुलकर को मानते हैं तो वहीं नंबर 2 पर राहुल द्रविड़ 'द वॉल' को. इसके अलावा नंबर 3 पर ख्वाजा ने सौरव गांगुली को अपनी पसंद का बल्लेबाज माना है. वहीं, नंबर 4 पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने वीवीएस लक्ष्मण को रखा है'.
वहीं, इस बातचीत में पैट कमिंस ने खुलासा किया कि एबी डिविलियर्स ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना किसी भी फॉर्मेट में मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. फिर दूसरी ओर ख्वाजा ने कहा कि, साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा का सामना करना उनके लिए मुश्किल भरा रहा है. इस वीडियो में पैट कमिंस से जब ख्वाजा ने 'सचिन और विराट' में से किसी एक को चुनने को कहा तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने तेंदुलकर को चुना, पैट कमिंस ने इस बारे में कहा, 'सचिन के खिलाफ मैं बस एक बार ही खेला हूं, ऐसे में मैं विराट को अपना मनपसंद बैटर कहूंगा'.
ऋषभ पंत और विराट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में चाहते हैं उस्मान ख्वाजा
प्राइम वीडियो द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में पैट कमिंस ने ख्वाजा से उन दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम लेने को कहा, जिसे वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करना चाहेंगे, जिसका बल्लेबाज ने जवाब दिया औऱ कहा, 'पहला नाम विराट होंगे, जिससे आपको राहत मिलेंगी, ताकि आप उनके खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर पाए तो वहीं, दूसरा नाम ऋषभ पंत का लेना चाहूंगा, पंत बेहद ही फनी खिलाड़ी हैं. ऐसे में मैं विराट और ऋषभ को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करता'.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल)
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च,
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारती टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव
ये भी पढ़े-
IND vs NZ: सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के लिए रखा नया नाम, सुनकर लाइव TV पर शर्मा गए युवा बल्लेबाज
"मैंने हमेशा ही अभ्यास की जगह इस तरीके को वरीयता दी", प्लेयर ऑफ द मैच शमी ने अपनी भूमिका पर बोले
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi