
IND vs AUS test Series: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के साथ बहुत बड़ी गुगली हो गई है. दरअसल, भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने देश से भारत आने के लिए निकल पड़ी है लेकिन क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा को भारत का वीजा (VISA) समय रहते नहीं मिल पाया जिसके कारण भारत आने वाली फ्लाइट पर चढ़ नहीं पाए हैं. ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर Memes शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है. उस्मानने मजाकिया तस्वीर शेयर कर लिखा है 'मैं भारतीय Visa का इंतजार कर रहा हूं..' बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. 1 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आने वाली है.
वैसे, फैन्स को बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से बताया गया है कि कि उम्मीद है कि ख्वाजा का वीजा क्लीयर हो जाएगा और वह गुरुवार को भारत के लिए उड़ान भरेंगे. ख्वाजा ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 शेड्यूल:
पहला टेस्ट, नागपुर में - 9-13 फरवरी (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट, दिल्ली में - 17-21 फरवरी (अरुण जेटली स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट धर्मशाला में - 1-5 मार्च (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट, अहमदाबाद में - 9-13 मार्च (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर
ये भी पढ़े-
हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी 'पिच' को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
विराट कोहली की टीम का विश्व में जलवा, दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल होकर आरसीबी ने मचाई धूम
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं