अमेरिका में उन्मुक्त चंद के बल्ले ने मचाया कोहराम, हुई चौके-छक्के की बरसात, Video शेयर कर दिखाई झलक

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को अलविदा कहने वाले अंडर 19 टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) अब अमेरिका टी-20 क्रिकेट (USA T20 Cricket) में धमाल मचा रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अमेरिका में उन्मुक्त चंद का कमाल

भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को अलविदा कहने वाले अंडर 19 टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) अब अमेरिका टी-20 क्रिकेट (USA T20 Cricket) में धमाल मचा रहे हैं. भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जितवाने कप्तान उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को छोड़कर अमेरिका में जाकर अपने क्रिकेट करियर के दूसरे दौर को शुरूआत किया है. हालांकि शुरूआत में अमेरिकन माइनर लीग (Minor League Cricket 2021) में उन्मुक्त कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और अपने डेब्यू मैच में 0 रन पर आउट हुए थे लेकिन पिछले 2 मैच में भारत का यह खिलाड़ी जमकर रन बना रहा है. 28 अगस्त को हॉलीवुड मास्टर ब्लास्टर्स के खिलाफ मैच में उन्मुक्त ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया और 54 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जड़े, हालांकि उनकी टीम सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारतीय क्रिकेटर ने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जरूर जीत लिया है.

माइकल वॉन ने 25 साल पुरानी तस्‍वीर शेयर की, 11 साल के जो रूट को दिया था अवार्ड, अब कही यह बात

बता दें कि उन्मुक्त ने खुद ट्विटर पर अपने अर्धशतकीय पारी का वीडियो शेयर किया है. अपनी बल्लेबाजी का वीडियो शेयर कर उन्मुक्त ने कैप्शन में लिखा, 'पूरे समय मेरा हाथ थामे रहने के लिए परमात्मा के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं'. भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त ने जो वीडियो शेयर किया है उस वीडियो में वह गेंदबाजों पर जमकर रन बरसा रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी में हर शॉट की झलक दिखाई दे रही है जिसके लिए एक बेहतरीन बल्लेबाज जाना जाता है.

Advertisement

तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल तो मयंती लैंगर ने शेयर की पति के डेब्यू टेस्ट की तस्वीर

Advertisement

भले ही भारतीय क्रिकेट में उन्हें खुद को साबित करने का ज्यादा चांस नहीं मिला लेकिन भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि अमेरिका में उन्मुक्त अपने करियर के दूसरे दौर में सफल रहेंगे और खुद को साबित भी कर पाएंगे. 

Advertisement
Advertisement

अमेरिकन माइनर लीग के इससे पहले वाले मैच में भी उन्मुक्त ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. 22 अगस्त को गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज़ को खेले गए मैच में उन्मुक्त ने 57 गेंद पर 56 रन की पारी खेली थी जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उन्मुक्त ने अबतक माइनल क्रिकेट लीग में 5 मैच खेले हैं और इस दौरान 138 रन बनाए हैं.

अमेरिका में अपने करियर की शुरूआत में दो अर्धशतक जमाकर खुद के लिए अच्छा संकेत दे दिया है. अब देखना है कि आने वाले समय में अमेरिका में उन्मुक्त अपनी बल्लेबाजी से बड़े कारनामा कर पाते हैं या नहीं. फैन्स को भी उनसे बड़े कारनामें की उम्मीद है. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: Delhi NCR में Grade-3 लागू, Delhi-UP Border पर कैसी है सख्ती? | Smog | NDTV India
Topics mentioned in this article