बॉक्सिंग जगत में शोक की लहर, अपराजित Musa Yamak की रिंग में हार्ट अटैक से मौत

हाल ही में कई दिग्गज क्रिकेटरों की मौत से खेल जगत अभी शोक में ही था कि बॉक्सिंग जगत से भी एक दिल तोड़ देने वाली खबर निकलकर सामने आई है. रिंग में अपराजित रहने वाले जर्मनी के मूसा यामक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मूसा यामक की लड़ाई के दौरान हार्ट अटैक से मौत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अपराजित मुक्केबाज मूसा यामक की लड़ाई के दौरान हार्ट अटैक से मौत
  • जर्मनी के लिए खेलते थे मूसा यामक
  • बॉक्सिंग जगत में शोक की लहर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
म्यूनिख:

हाल ही में कई दिग्गज क्रिकेटरों की मौत से खेल जगत अभी शोक में ही था कि बॉक्सिंग जगत से भी एक दिल तोड़ देने वाली खबर निकलकर सामने आई है. रिंग में अपराजित रहने वाले जर्मनी (Germany) के मूसा यामक (Musa Yamak) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन हो गया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक सुचना के मुताबिक बीते शनिवार को 38 वर्षीय यामक म्यूनिख में युगांडा के हमजा वांडेरा ( Hamza Wandera) के खिलाफ अचानक से रिंग में गिर गए. इसके पश्चात् उन्हें चिकित्सा के लिए जाया गया, लेकिन तबतक उनके प्राणपखेरू उड़ चूके थे.

मूसा यामक के अचानक निधन से हर कोई सदमे में है. तुर्की के अधिकारी हसन तुरान ने उनके निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'हमने अपने हमवतन मूसा अस्कान यामक को खो दिया, जो अलुक्रा के एक मुक्केबाज थे, जिन्होंने कम उम्र में यूरोपीय और एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम की थी.'

BAN vs SL: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज टेस्ट श्रृंखला से हुआ बाहर

मूसा यामक और हमजा वांडेरा का मुकाबला लाइव चल रहा था. इस दौरान मैच के तीसरे राउंड के शुरू होने से कुछ देर पहले यामक रिंग में गिर गए. इससे पहले उन्हें दूसरे दौर में वांडेरा से एक जबरदस्त हिट मिली थी. इस दौरान रिंग में वह कुछ देर होश हवास खो बैठे थे और लड़खड़ाने लगे थे.

पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके बावजूद वह तीसरे राउंड में वांडेरा से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार थे, लेकिन तीसरा राउंड शुरू होता उससे पहले ही वह मूर्छित होकर रिंग में गिर गए. 

रिंकू सिंह के खेल से खुश हुए ब्रैंडन मैकुलम, आगामी वर्षों के लिए कह दी बड़ी बात

आउटलेट के अनुसार बताया गया है कि उन्हें इस दुर्घटना के पश्चात् आनन-फानन में चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तबतक बहुत लेट हो चुकी थी. यहां डॉक्टरों ने शुरूआती उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’
Topics mentioned in this article