उमरान के भारतीय टीम में शामिल होने पर पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, 'उसपर दबाव न बनाए जाए'

IND vs SA T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टी-20 सीरीज में उमरान मलिक (Umran Malik) को चुना गया है तो वहीं टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
उमरान के भारतीय टीम में शामिल होने पर पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान

IND vs SA T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टी-20 सीरीज में उमरान मलिक (Umran Malik) को चुना गया है तो वहीं टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है. टीम के ऐलान के बाद एम एसके प्रसाद (MSK Prasad) ने NDTV से बात की और अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने उमरान मलिक, पुजारा, शिखर धवन और राहुल त्रिपाठी को लेकर रिएक्ट किया है. खासकर उमरान को लेकर उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उसके पास ऐसी प्रतिभा है जो भारतीय क्रिकेट को काफी समय तक लाभ पहुंचाएगा.

Sarfaraz Khan के भाई को मिली मुंबई रणजी टीम में एंट्री, ताबड़तोड़ रन ठोकने में है माहिर- Video

पूर्व चयनकर्ता एम एसके प्रसाद ने कहा कि, उसे (Umran Malik) को तैयार करने की जरूरत है. चयनकर्ता को सपोर्ट करने की जरूरत है, यदि वह अभी अच्छा परफॉर्मेंस नहीं भी दिखा पाए तो उसे वो सपोर्ट मिले जिसकी जरूरत एक यंग क्रिकेटर को होती है. पूर्व चयनकर्ता ने आगे कहा कि,  “अभी जो हो रहा है वह यह है कि हमारे पास अभी बहुत सारे भारत ए के दौरे नहीं हो रहे हैं. अगर भारत ए का दौरा होता, तो हम उसे सीधे भारत ए दौरे में डालते और हम उसे इस प्रक्रिया के माध्यम से तैयार करते, क्योंकि हमने उसकी पहचान कर ली है, ”उन्होंने कहा कि आईपीएल में शानदार सीजन के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने के लिए 22 साल के लिए बहुत जल्दी था. बता दें कि उमरान मलिक ने इस सीजन आईपीएल में कमाल की गेंदबाजी की और 14 मैचों में 22 विकेट लेने में सफल रहे. 

Advertisement

एम एसके प्रसाद ने आगे कहा कि, 'हमने एक प्रतिभा की पहचान की है, लेकिन आप उसे लंबे समय तक कैसे बनाए रखते हैं? यह बहुत, बहुत महत्वपूर्ण है. शायद चयनकर्ताओं ने सोचा होगा कि वह जिस तरह की गति से गेंद कर रहा है, वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में विरोधी टीम के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.  मेरी एकमात्र चिंता यह है कि, उस प्रक्रिया में अगर उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा नहीं किया तो उसपर ज्यादा दबाव नहीं बनाया जाए. चयनकर्ताओं को उसका समर्थन करना चाहिए.'

Advertisement

पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि, यदि वह अच्छा करता है, तो अच्छी बात है लेकिन अगर वह अच्छा नहीं भी करता है, तो उसका समर्थन किया जाना चाहिए और हमें उसे भारत ए क्रिकेट के माध्यम से तैयार करना चाहिए, जो इस युवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि भारत ए क्रिकेट से गुजरने से वो काफी कुछ सीखेंगे. जैसा  मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर जैसे गेंदबाजों के साथ हुआ है. 

Advertisement

दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम में कमबैक को बताया स्पेशल, 'लोगों ने मेरा बोरिया बिस्तर बांध दिया था'

Advertisement

एम एसके प्रसाद ने आगे कहा कि, 'मुझे लगता है कि उसने भारतीय क्रिकेट में अब तक की सबसे तेज गेंदें डाली हैं, इसलिए वह एक विशेष प्रतिभा है. उस गेंदबाज को सलाम, उन सभी लोगों को सलाम, जिन्होंने उसका समर्थन किया. यहां तक कि SRH प्रबंधन को भी श्रेय निश्चित रूप से दिया जाना चाहिए. शुरू में उन्हें ड्रॉप करने के बारे में सोच रहे थे लेकिन टीम मैनेजमेंट उनके साथ डटा रहा. उन्होंने उसका समर्थन किया. इसलिए जब भी टीम प्रबंधन किसी खिलाड़ी का समर्थन करता है, तो इस तरह के परिणाम आते हैं. उनके प्रबंधन को सलाम, उन्होंने टीम इंडिया को एक अद्भुत क्रिकेटर दिया है.'

इसके अलावा राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल न करने पर पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि, मुझे भी निराशा हुई लेकिन आप देखेंगे कि टीम के पास वेंकटेश अय्यर और इशान किशन जैसे होनहार खिलाड़ी हैं. ये सभी वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा था. लेकिन अचानक से इन्हें टीम से बाहर करना उनके करियर के लिए सही नहीं रहता है. मुझे पूरा विश्वास है कि वह एक न एक दिन टीम में जरूर आएगा. 

इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर ने शिखर धवन के टीम में न चुने जाने पर कहा, 'मैंने सोचा था कि वे शिखर पर विचार करेंगे क्योंकि यदि आप टी20 वर्ल्ड कप को देख रहे हैं, तो हम इसे ऑस्ट्रेलिया में आयोजित करने जा रहे हैं. यह सभी कठिन और उछाल वाले ट्रैक होंगे, जहां शिखर का परफॉर्मेंस अच्छा रहता है.  शिखर आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा खेल दिखा चूके हैं. इसलिए कहीं न कहीं मुझे लगा कि शायद वो उन्हें पूरी तरह नज़रअंदाज़ करने से पहले उन्हें इस सीरीज़ में मौका दे सकते थे. IPL 2022: ये हैं टॉप 5 खिलाड़ी, जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाकर लूटी महफिल

वहीं, चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी पर एम एसके प्रसाद ने कहा कि, उन्होंने खुद पर विश्वास रखा और क्या गजब की वापसी की है. अविश्वसनीय वापसी है. यह खेल और खुद के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, यह अपने आम में एकअद्भुत कहानी है.'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: BJP महासचिव Vinod Tawde नोट कांड में कैसे फंस गए | Khabron Ki Khabar