U19 WC: AUS गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को खड़े-खड़े किया बोल्ड, ICC ने कहा, इसने स्टंप हवा में उड़ा दिया- Video

India U19 vs Australia U19, Super League Semi-Final 2: अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच में भारत के अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) वो कमाल नहीं दिखा पाए

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
AUS गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को खड़े-खड़े किया बोल्ड

India U19 vs Australia U19, Super League Semi-Final 2: अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच में भारत के अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) वो कमाल नहीं दिखा पाए जिसकी उम्मीद सभी को थी. रघुवंशी को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज विलियम साल्ज़मान  ( William Salzmann) ने अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. आईसीसी ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. बता दें कि साल्ज़मान की गेंद इतनी घातक थी कि भारतीय युवा बल्लेबाज को कुछ समझ में ही नहीं आया. दरअसल भारतीय पारी के 8वें ओवर की चौथी गेंद पर विलियम साल्ज़मान ने एक तेज गति से कोण देते हुए गेंद फेंकी, जो बल्लेबाज की ओर  तरफ आ रही थी. ऐसेो में भारतीय बल्लेबाज ने गेंद की लाइन में जाकर डिफेंस करनी की कोशिश की, लेकिन गेंद ने टप्पा खाते ही हल्की लाइन बदली और बल्लेबाज के पहले स्टंप पर जाकर लगी. बल्लेबाज रघुवंशी पूरी तरह से होश गंवा बैठे, और बिना समय गंवाए पवेलियल की टहलने लगे. 

सरफराज अहमद का PAK खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा, ट्वीट कर निकाली भड़ास, बोले- ‘फिक्सर भाषण दे रहा है..'

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस विकेट का पूर जोर जश्न मनाया. गेंदबाज ने तो जश्न की सारी हदें पार कर दी, वहीं, मैच देख रहे फैन भी विलियम साल्ज़मान की इस खतरनाक गेंद को देखकर चकित रह गए. आईसीसी ने विलियम साल्ज़मान की गेंदबाजी का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साल्ज़मैन ने स्टंप को हवा उड़ा दिया.'

Advertisement
Advertisement

बता दें कि अंगक्रिश रघुवंशी ने इस टूर्नामेंट में 4 मैच में 278 रन बनाए हैं. भारत की ओर से रघुवंशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस टूर्नामेंट में उनके खाते में एक अर्धशतक है. 

Advertisement

आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 5 रन, बिना छक्का लगाए जीती टीम, ऐसा 'करिश्मा' देख कमेंटेटर चिल्लाने लगे- Video

Advertisement

भारतीय टीम :  (प्लेइंग इलेवन): अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (c), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (w), राजवर्धन हैंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार

ऑस्ट्रेलिया टीम:  (प्लेइंग इलेवन): कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (सी), लछलन शॉ, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्ज़मैन, टोबियास स्नेल (डब्ल्यू), जैक सिनफील्ड, टॉम व्हिटनी, जैक निस्बेट

IPL 2022 Auction : बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में चौंकाने वाले नाम, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे ये खिलाड़ी.

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली का औसत AQI 500 पार मचा हाहाकार, देखें ग्राउंड रिपोर्ट | NDTV India