U-19 WC Final: IND vs ENG का सुपरहिट मुकाबला, ये खिलाड़ी आज साबित होंगे 'X Factor'

U-19 WC Final: भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम  ृ(India vs England U-19 World Cup Final)  आज फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होगी

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
U-19 WC: भारत-इंग्लैंड के बीच सुपरहिट फाइनल मुकाबला
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
U19 WC का फाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच
8वीं बार भारत पहुंचा फाइनल में, दूसरी बार इंग्लैंड
4 बार खिताब जीत चुका है भारत

U-19 WC Final: भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम  (India vs England U-19 World Cup Final)  आज फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर होगी. टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर शानदार रहा है और अपने खेले सभी मैच जीतने में सफल रही है. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है तो वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा है. भारत ने साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, उगांडा, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचने का कमाल कर दिखाया तो वहीं इंग्लैंड ने बांग्लादेश, कनाडा, यूएई, साउथ अफ्रीका वऔर अफगानिस्तान को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हड़कंप, जस्टिन लैंगर ने अचानक कोच पद से दिया इस्तीफा

इंग्लैंड दूसरी बार फाइनल में
इंग्लैंड की अंडर 19 टीम दूसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 1998 में इंग्लैंड फाइनल में पहुंचा था और खिताब जीतने में सफल रही थी. 

भारत 8वीं बार फाइनल में
भारतीय अंडर 19 टीम 8वीं बार फाइनल में पहुंची है तो वहीं यह लगातार चौथी बार है जब भारतीय टीम फाइनल का टिकट कटा पाने में सफल रही है. भारत ने अबतक 4 बार खिताब जीतने का कमाल किया है. भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीम है. 

Advertisement

कहां खेला होगा फाइनल मैच?
भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल मैच  एंटीगा के नॉर्थ ग्राउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला  जाएगा.

Advertisement

मैच का समय
भारत में फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट शाम के 6.30 बजे से शुरू होगा, आधे घंटे पहले टॉस होगा. 

Advertisement

लाइव स्ट्रीमिंग
मैच का लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर फैन्स देख सकेंगे. लाइव अपडेट्स आप https://ndtv.in/cricket पर पा सकेंगे.

Advertisement

टीमें

भारत : यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार 

इंग्लैंड : टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ

फाइनल में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
फाइनल में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi)  होंगे. सेमीफाइनल में रघुवंशी जल्द आउट हो गए थे लेकिन इस टूर्नामेंट में वो भारत की ओर से बसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा भारतीय कप्तान यश धुल (Yash Dhull) भी आजके मैच में भारत के लिए अहम होने वाले हैं. धुल ने सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. स्पिनर विकी ओस्तवाल पर भी आज बड़ी जिम्मेदारी होगी, विकी ने टूर्नामेंट में शानदानर गेंदबाजी की है. अबतक 12 विकेट चटका चुके हैं. इंग्लैंड बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी गेंदबाजी कैसी रहेगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा.

भारत के 1000वें मैच पर सचिन तेंदुलकर ने कही अपने मन की बात, फैंस को इस तरह कहा शुक्रिया

इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर नजर
जैकब बेथेल (Jacob Bethell) बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में शानदार हैं, टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक जैकब ने लगाए हैं. उनकी फील्डिंग भी कमाल की है. 3 विकेट भी इस टूर्नामेंट में ले चुके हैं. जैकब आजके मैच में अच्छा परफॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश में होंगे. इंग्लैंड के कप्तान टॉम प्रेस्ट (Tom Prest)  पर भी आज बड़ी जिम्मेदारी होगी. प्रेस्ट ने 5 मैचों में 292 रन 103.91 की स्ट्राइक रेट से  बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए प्रेस्ट काफी अहम होंगे.

सौरव गांगुली के निशाने पर आए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे .

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: URI में LOC Firing के दौरान घायल हुए लोगों ने सुनाई आपबीती | Ground Report
Topics mentioned in this article