इमरान खान के बेटे कासिम और सुलेमान ने जेल में उनके पिता को “मनोवैज्ञानिक यातना” दिए जाने का आरोप लगाया है अगस्त 2023 से जेल में बंद इमरान खान को गंदे पानी और हेपेटाइटिस से पीड़ित कैदियों के बीच रखा गया है कासिम ने बताया कि पिता की हालत बिगड़ती जा रही है और उन्हें मिलने या बात करने की अनुमति नहीं मिल रही है