England vs New Zealand, 2nd Test: ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) की पहली पारी 553 रन पर आउट हो गई. वहीं, जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 90 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड इस समय इंग्लैंड से 463 रन आगे है. बता दें कि न्यूजीलैंड की पारी के दौरान जहां डेरिल मिशेल ने 190 रन और टॉम ब्लंडेल ने 106 रन की पारी खेलकर कीवी टीम को 553 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई तो वहीं, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कीवी पारी की आखिरी समय में 18 गेंद पर 16 रन बनाकर महफिल लूट ली. अपनी पारी में बोल्ट ने 4 चौके लगाए.
ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने 16 रन की नाबाद पारी खेलकर एक ऐसे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिसने हर किसी को चौंका दिया. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में नंबर 11 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan ) हैं. मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 623 रन बनाए थे. अब न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज श्रीलंका के बड़े औऱ महान गेंदबाज की बराबरी बतौर बल्लेबाज करने में सफल हो गया है.
ट्रेंट बोल्ट भी अब टेस्ट में नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए 623 रन बना लिए हैं. यानि एक रन बनाते ही बोल्ट (Most Test career runs scored by players at no.11) मुथैया मुरलीधरन का यह खास रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. भले ही मुथैया मुरलीधरन का टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल है लेकिन बतौर बल्लेबाज मुरलीधरन का यह रिकॉर्ड बस टूटने ही वाला है.
PAK vs WI 2nd ODI: पाक उप-कप्तान की इस अदा ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया बोला, "वाह शादाब", video
इसके अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने नंबर 11 पर बल्लेबाजी करते हुए अबतक 609 रन बनाए हैं. वहीं, पू्र्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श के नाम नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए टेस्ट में कुल 553 रन दर्ज है.
खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe