सूर्यकुमार यादव के साथ क्या गलत हुआ, हुआ सवाल, तो गावस्कर सुझाव के साथ बोले कि....

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई हालिया वनडे सीरीज के बाद भारत की हार से ज्यादा चर्चा सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) के लगातार तीन बार जीरो पर आउट होने की हो रही है.

Advertisement
Read Time: 20 mins
S
नई दिल्ली:

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से मिली हार के बाद टीम इंडिया की पराजय से ज्यादा चर्चा तीनों ही मैचों में खाता नहीं खोल सके सूर्यकुमार यादव (suryakumar Yadav) की हो रही है. यादव के चाहने वाले हैरान हैं कि आखिरकार इस आतिशी बल्लेबाज को क्या हो गया, तो वहीं  विशेषज्ञों और पूर्व क्रिकेटरों से उनके खेल को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. शुरुआती दोनों मैचों में यादव लेफ्टी पेसर मिशेल स्टार्क के शिकार हुए, तो आखिरी वनडे में उन्हें स्पिनर एश्टन अगर ने आउट किया. और जब दिग्गज सुनील गावस्कर से पूछा गया कि सूर्य के साथ क्या गलत रहा, तो उन्होंने कहा "कुछ नहीं."

SPECIAL STLORY: 

भारत के दोनों उदीयमान लेफ्टी पेसरों का आईपीएल में खेलना संदिग्ध, हो सकते हैं टूर्नामेंट से बाहर

"इंपैक्ट प्लेयर" के अलावा ये 3 नए महत्वपूर्ण नियम भी लागू होंगे इस बार आईपीएल में

खेल चैनल स्टार-स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौारन गावस्कर यादव के हालिया संघर्ष को लेकर सवाल किया गया था. इस पर सनी बोले, "कुछ भी नहीं...कुछ भी नहीं." गावस्कर ने कहा कि यादव को यह समझना होगा कि ऐसा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ भी हो सकता है. और ऐसा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ हो चुका है. ऐसे में मैं सोचता हूं कि जो बात उन्हें करनी है, वह है ध्यान लगाना. उन्हें इन तीन मैचों को भूल जाना चाहिए और आईपीएल पर ध्यान लगाकर रन बटोरने चाहिए. एक बार वह आईपीएल में रन बना लेते हैं, तो अगले वनडे के लिए उनके भीतर आत्मविश्वास लौट आएगा. 

गावस्कर ने उम्मीद जतायी कि कुछ दिन बाद शुरू होने जा रही लीग में यादव हालात पूरी तरह बदल देंगे. और हासिल की फॉर्म को यादव बाद में भारत के लिए खेले जाने वाले वनडे मैचों में भी लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि ठीक है कि वह तीन बार शुरुआती तीन गेंदों पर आउट हो गए. ऐसे में यह कहना बहुत ही मुश्किल है उनके साथ क्या गलत जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि मिशेल स्टार्क द्वारा दो मैचों में फेंकी गयीं दो गेंद बहुत ही अच्छी थीं. हो सकता है कि इसके बाद यादव थोड़ा ज्यादा चिंतित हो गए हों. 

Advertisement

वैसे गावस्कर ही नहीं, बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी तीसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यादव का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि सूर्यकुमार ने सीरीज में केवल तीन ही गेंद खेलीं. और मैं नहीं जानता कि आप इसमें ज्यादा कुछ देख सकते हैं. उनके खिलाफ तीन अच्छी गेंद आयीं और वह आउट हो गए. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

*IND vs AUS: DRS रिव्यु के लिए Rohit के सामने जिद करने लगे Kuldeep Yadav, फिर कप्तान का माथा ठनक गया, Video

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली इकलौती टीम बनी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bastar: जहां भगवान भी अदालत के कटघरे में खड़े होते हैं | Chhattisgarh | NDTV India