Ashutosh Sharma: "यह तो भारत का नया मिस्टर 360 है, क्या फिनिशर है", तूफानी पारी ने बना दिए आशुतोष के नए लाखों फैंस

Ashutosh Sharma: आशुतोष शर्मा के तूफानी अंदाज पर करोड़ों भारतीय ही नहीं, दुनिया भर के फैंस फिदा हो गए हैं. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ashutosh Sharma: आशुतोष पर भारत के करोड़ों फैंस फिदा हो गए हैं
नई दिल्ली:

Ashutosh Sharma: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में वीरवार को पंजाब के आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की तूफानी पारी के बाद हर तरफ उनके ही नाम का शोर है. 28 गेंदों पर 7 छक्कों और 2 चौकों से 61 रन की ऐसी पारी, जिसे सामने खड़े न तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही कभी भूल पाएंगे और न ही हार्दिक पांड्या सहित तमाम खिलाड़ी. बहरहाल, इस पारी ने आशुतोष शर्मा को लाखों नए प्रशंसक दे दिए हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम की तूती बोल रही है. फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट इस 25 साल के बल्लेबाज के लिए कर रहे हैं. गजब का फिनिशर है भाई

Watch: स्वीप कर बुमराह पर जड़ा आशुतोष ने छक्का, तो सभी रह गए हैरान, वीडियो हो रहा वायरल

एकदम पैसा वसूल परफॉरमेंस है. जिस तरह आशुतोष ने एक के बाद एक प्रचंड छक्के जड़े, उसने सभी का दिल जीत लिया

Advertisement

इरफान पठान भी मुरीद हो गए. वास्तव में अभी तो दिग्गजों के कमेंट आने बाकी हैं. अभी तो शुरुआत ही हुई है

Advertisement
Advertisement

कौन इस स्ट्राइक रेट का दीवाना नहीं हो जाएगा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tehrik-i-Taliban Pakistan: जिस पाकिस्तान ने बनाया उसी की नाक में क्यों दम कर रहा TTP ?