IPL 2022: मुंबई की जीत के बाद कोहली, मैक्सवेल और डुप्लेसिस ने ऐसे किया रिएक्ट- Video

IPL 2022 MI vs DC: जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट समेत अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शनिवार को आखिरी लीग मैच में पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB In Play offs) ने प्लेआफ में जगह बना ली.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुंबई की जीत के बाद कोहली, मैक्सवेल और डुप्लेसिस ने ऐसे किया रिएक्ट

IPL 2022 MI vs DC: जसप्रीत बुमराह के तीन विकेट समेत अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शनिवार को आखिरी लीग मैच में पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB In Play offs) ने प्लेआफ में जगह बना ली. आरसीबी ने जैसे ही ऑफिशियली क्वालीफाई किया तो बेंगलोर के खिलाड़ियों ने खुलकर इसका जश्न भी मनाया. दूसरी ओर विराट कोहली ने सोशल मीडिया koo ऐप पर फोटो भी शेयर करी जो तुरंत ही वायरल हो गया.

मुंबई की जीत पर टीम के मालिक आकाश अंबानी का दिखा जोशिला अंदाज, हार से निराश दिखे पंत- Video

तस्वीर में कोहली के साथ मैक्सवेल और डुप्लेसिस (Kohli, Maxwell and Duplessis) भी मौजूद हैं. विराट ने इन तीनों के साथ तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, Feels लिखा और दिल की इमोजी भी शेयर की है. बता दें कि आरसीबी अब एलिमिनेटर में लखनऊ के खिलाफ मैच खेलेगी. 

मुंबई प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी. पहले गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई के गेंदबाजों ने दिल्ली को सात विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये. जवाब में मुंबई के बल्लेबाजों ने पांच गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

ईशान किशन ने 48 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 37 रन बनाये जबकि टिम डेविड ने 11 गेंद में 34 रन की पारी खेली.  तिलक वर्मा ने 17 गेंद में 21 रन बनाये.

Rishabh Pant से हुई सबसे बड़ी ‘भूल', मुंबई से मिली हार की सबसे बड़ी वजह के विलेन बन बैठे पंत

Advertisement

मुंबई का स्कोर 14 . 3 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन था. उस समय दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने भारी चूक की जब डेविड पहली ही गेंद पर आउट थे लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और पंत ने डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया. डेविड ने इसके बाद चौकों छक्कों की बौछार करके लक्ष्य 14 गेंद में 15 रन कर दिया. रमनदीप ने छह गेंद में 13 रन बनाकर अपना योगदान दिया.

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

दिल्ली 14 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर रही जबकि आरसीबी 16 अंक के साथ प्लेआफ में पहुंच गई. गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेआफ में पहले ही पहुंच चुके हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: नेपाल में 7.1 Magnitude का भूकंप, Bihar और Assam तक महसूस किए गए तेज झटके