BCCI Contract List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को साल 2023-24 के लिए वार्षिक अनुबंध का ऐलान कर दिया. इसमें जहां इशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सहित कुल छह खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, तो वहीं एक बड़ा फैसला भी लिया गया, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार लिया गया है. अब कुछ तेज गेंदबाजों को अलग से अनुबंध प्रदान किया जाएगा. और इस फैसले को पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जमकर सराहा है.
यह भी पढ़ें:
शास्त्री ने X पर कहा, पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट खेल को बदलने वाला फैसला है. इस साल के आखिर में विदेशी जमीं पर सीरीज को देखते हुए यह उठाया गया अहम कदम है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट के महत्व पर जोर देना एक एक पावरफुल मैसेज है. यह उस खेल के भविष्य के लिए सही लय प्रदान करता है, जिसे हम सभी प्यार करते हैं.'
विश्वास नहीं हो रहा पठान को...समझ रहे हैं न आप...सवाल सबसे ज्यादा इन्हीं के थे
सजंय मांजरेकर का मैसेज बताने के लिए काफी है कि भूख कहां नदारद है
समीक्षक बोर्ड के फैसले से खुश हैं














