"यह फैसला खेल को बदलने वाला और...", शास्त्री सहित दिग्गजों ने की BCCI के इस बड़े फैसले की तारीफ

BCCI Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को को वार्षिक अनुबंध का ऐलान करते हुए कई बड़े फैसेले लिये

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI Contract: पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री
नई दिल्ली:

BCCI Contract List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को साल 2023-24 के लिए वार्षिक अनुबंध का ऐलान कर दिया. इसमें जहां इशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सहित कुल छह खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, तो वहीं एक बड़ा फैसला भी लिया गया, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार लिया गया है. अब कुछ तेज गेंदबाजों को अलग से अनुबंध प्रदान किया जाएगा. और इस फैसले को पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जमकर सराहा है.

यह भी पढ़ें:

BCCI Central Contract: 'नए अनुबंध' की शुरुआत, चयन समिति की इन गेंदबाजों के लिए " पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट" की सिफारिश

BCCI Central Contract: फ्लॉप रजत पाटीदार को मिला कॉन्ट्रैक्ट, सरफराज, ध्रुव को नहीं मिली जगह, जानें क्यों हुआ ऐसा

Advertisement

शास्त्री ने X पर कहा, पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट खेल को बदलने वाला फैसला है. इस साल के आखिर में विदेशी जमीं पर सीरीज को देखते हुए यह उठाया गया अहम कदम है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट के महत्व पर जोर देना एक एक पावरफुल मैसेज है. यह उस खेल के भविष्य के लिए सही लय प्रदान करता है, जिसे हम सभी प्यार करते हैं.'

Advertisement

विश्वास नहीं हो रहा पठान को...समझ रहे हैं न आप...सवाल सबसे ज्यादा इन्हीं के थे

सजंय मांजरेकर का मैसेज बताने के लिए काफी है कि भूख कहां नदारद है

Advertisement

समीक्षक बोर्ड के फैसले से खुश हैं

Advertisement
Featured Video Of The Day
MS Dhoni On Retirement: IPL से संन्यास पर धोनी ने कह दी ये बड़ी बात | Chennai Super Kings