योगी सरकार ने नोएडा इंजीनियर युवराज की मौत मामले में नोएडा CEO डॉ. लोकेश एम को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है. CM के निर्देश पर मेरठ मंडलायुक्त के नेतृत्व में 3 सदस्यीय SIT गठित कर 5 दिनों में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है युवराज की कार कोहरे के कारण संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे दीवार तोड़कर निर्माणाधीन बेसमेंट में गिर गई थी.