नोएडा सेक्टर 150 में निर्माणाधीन मॉल के बेसमेंट में भरे पानी में इंजीनियर युवराज मेहता की डूबकर मौत हो गई. युवराज की मौत के बाद जांच में पाया गया कि बेसमेंट में पानी भरा था और सुरक्षा उपायों की कमी थी. रेस्क्यू टीम के पास पर्याप्त साधन और प्रशिक्षित कर्मी नहीं थे, जिससे युवराज को बचाया नहीं जा सका.