भारतीय पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल को पितृ शोक , सचिन सहित कइयों ने श्रद्धांजलि दी

साल 2019 में पार्थिव पटेल ने तब भी खेलना जारी रखा, जब उनके पिता को ब्रेनहैमरेज हो गया था. इस साल पार्थिव आरसीबी के लिए तीसरे सबसे बड़े स्कोरर थे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में कमेंट्री में व्यस्त पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) के लिए रविवार का दिन दुख का  पहाड़ बनकर टूटा है. पार्थिव पटेल के पिता अजयभाई बिपिनचंद्र का निधन हो गया है. पार्थिव ने इस को लेकर अपने ट्विटर पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद सचिन तेंदलुकर सहित कई खिलाड़ियों ने शोक प्रकट किया है. 

पटेल ने ट्वीट कर लिखा, हमारे लिए बहुत ही दुख की घड़ी है. मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र का निधन हो गया है. हम आपसे उन्हें विचारों और प्रार्थना में रहने का अनुरोध करते हैं. ईश्नर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. इससे पहले पार्थिव के पिता को ब्रेनहैमरेज स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
Advertisement

 ये भी पढ़ें 
Jhulan Goswami ने करियर में पूरे किए 600 विकेट, महिला क्रिकेट में रचा इतिहास
सुपरमैन बन गया यह अंजान खिलाड़ी, एक हाथ से लिया IPL का बेस्ट कैच, गेंदबाज-बल्लेबाज भी हैरान- Video
DC vs RR: संजू सैमसन से फिर हुई बड़ी गलती, लगा 24 लाख का जुर्माना, अब बैन भी हो सकते हैं..
DC vs RR: अश्विन ने T20 क्रिकेट में किया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय गेंदबाज बने

Advertisement

साल 2019 में पार्थिव ने सोशल मीडिया पर अपने पिता की चिकित्सीय स्थिति की जानकारी दी थी. पटेल ने तब लिखा था, कृपया मेरे पिता के लिए प्रार्थना करें. उन्हें ब्रेनहैमरेज हो गया है. तब पटेल आरसीबी के लिए खेल रहे थे. इस साल पार्थिव आरसीबी के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं.

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
RBSE 12th Results: Commerce की Topper Kangana कर रही हैं CA की तैयारी, बताया सक्सेस मंत्रा