इन 3 कप्तानों की ही T20 World Cup टीम में जगह नहीं बनती दिख रही, इतना खराब हाल रहा हाल ही में

T20 World Cup 2022: यह सही है कि डेडलाइन मतलब अक्टूबर 15 से पहले संबद्ध बोर्ड अपने कप्तान नहीं ही बदलेंगे, लेकिन खराब फॉर्म इनकी अपनी टीमों का बड़ा नुकसान कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
शुक्र है कि रोहित शर्मा का नाम इन 3 कप्तानों में शामिल नहीं है
नई दिल्ली:

इसी महीने के आखिरी में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20o World Cup) के लिए सभी मूल टीमें घोषित हो चुकी हैं. सभी देशों के पास अपनी-अपनी टीमों में बदलाव के लिए अक्टूबर 15 की आखिरी तारीख है और कुछ बदलाव देखने को भी मिल सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि उन कप्तानों का आखिर क्या किया जाए, जो अब अपनी ही टीम पर बोझ बनते दिख रहे हैं. जाहिर है कि संबद्ध देश अपने कप्तानों को तो बदलने नहीं ही जा रहे, लेकिन सच यह है कि इनकी खुद को जगह ही टीम में नहीं बन रही है. चलिए आपको ऐसे ही तीन कप्तानों के बारे में बताते हैं, जो हालिया समय में टीम पर बोझ बन गए हैं. 

SPECIAL STORIES: 

प्रदर्शन, हालात के हिसाब से 4 में से यह पेसर बुमराह की जगह लेने के लिए रेस में सबसे आगे, लेकिन....

सूट -बूट पहनकर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, कार्तिक और चहल भी नहीं रहे पीछे

1. टेंबा बावुमा
 इन कप्तानों में सबसे पहला नंबर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का है, जिनका बल्ले से बहुत ही खराब समय चल रहा है. इस साल अभी तक खेले 7 टी20 मैचों में बावुमा का औसत 10.66 का रहा है, जिसमें स्ट्रा. रेट 82 का रहा है. और उनकी हालिया बैटिंग बिल्कुल भी भरोसा  नहीं देती दिखायी पड़ती कि वह आगामी विश्व कप में भी सफल होने जा रहे हैं. वैसे बवुमा का टी20 करियर भी बाकी फौरमेटों की तुलना में यादगार नहीं रहा है. 27 पारियों में बवुमा ने 23 का औसत और 116 का स्ट्रा. रेट निकाला है. और अब उनकी यह फॉर्म दक्षिण अफ्रीकी टीम पर ही पलटवार कर सकती है. 

Advertisement

2. एरॉन फिंच 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एक और कप्तान हैं, जो अपनी टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं. वह हालिया समय में सभी फौरमेटों में रन के लिए संघर्ष करते नजर आए और वर्तमान में वह अपनी छाया भर दिख रहे हैं. हाल ही में वनडे से संन्यास लेने वाले 35 साल के फिंच की फॉर्म कंगारुओं के लिए मुसीबत बन सकती है. इस साल फिंच ने 13 मैचों में 30.41 का औसत जरूर निकाला, लेकिन हालिया फॉर्म चिंता लेकर आयी है. वनडे में इस साल फिंच ने 14 मैचों में 12.42 का ही औसत निकाला और यही प्रदर्शन उन्हें संन्यास पर मजबूर कर गया. विंडीज के खिलाफ पहले टी20 में हालांकि उन्होंने 58 रन बनाकर फॉर्म के संकेत  जरूर दिए हैं.

Advertisement

3. जोस बटलर
मोइन अली ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खत्म होने तक चोटिल बटलर की जगह इंग्लिश टीम की कप्तानी की. उन्होंने इंग्लैंड को 4-3 से जीत भी दिलायी. अब इस साल आईपीएल में धमाल मचाने वाले बटलर बतौर कप्तान विश्व कप में लौटेंगे, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म अंतरराष्ट्रीय मैचों में खराब रही है.  बटलर छह पारियों में 14 के औसत से 84 ही रन बना सके. इस फॉर्म को देखते हुए तो यही कहा जा सकता है कि आईपीएल वाला बटलर देखने के लिए इंग्लैंड के लिए बेहतर यही होगा कि उन्हें कप्तानी से मुक्त कर दिया जाए क्योंकि विश्व कप कप्तानी का दबाव उन पर पलटवार कर सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

कोच द्रविड़ ने T20 World Cup से पहले बॉलरों से की यह मांग, क्या पूरी होगी कोच की मांग

'सूर्यकुमार ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के लिए रिजवान पर बढ़ाया दबाव, मेगा टक्कर करेगी बहुत कुछ तय

Advertisement

' टीम इंडिया 2.0 के पास खुद को साबित करने की चुनौती, कैसी होगी Playing XI?

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें


 


 

Featured Video Of The Day
Bill Gates Exclusive: बिल गेट्स ने अपने बचपन की किस बात को साझा किया NDTV के साथ? | NDTV Duniya