शीर्ष बल्लेबाज बडोनी के साथ अधिकारियों ने कर दिया 'खेला', दिल्ली की टीम 147 रन पर ढेर

Ranji Trophy 2024: इस सत्र में अब तक पांच पारियों में से तीन बार दिल्ली की टीम 200 रन भी पार नहीं कर पाई. सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 49 रन रहा जो पिछले मैच में वैभव कांडपाल ने बनाया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Ayush Badoni: आयुष बडोनी का मामला दिल्ली क्रिकेट में तूल पकड़ेगा
नयी दिल्ली:

रणजी ट्रॉफी के दौरान दिल्ली की टीम से एक और विवाद जुड़ गया जब खराब फॉर्म से जूझ रहे उसके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आयुष बडोनी को कद्दावर अधिकारियों के कहने पर टीम होटल में ही रुकने को कहा गया चूंकि वे इस ‘आईपीएल स्टार' को सबक सिखाना चाहते थे.. इस सत्र में अब तक पांच पारियों में से तीन बार दिल्ली की टीम 200 रन भी पार नहीं कर पाई. सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 49 रन रहा जो पिछले मैच में वैभव कांडपाल ने बनाया. इस मैच में पहले दिन यश ढुल ने 47 रन बनाये. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर उत्तराखंड के चार विकेट 98 रन पर गिर चुके थे. नवदीप सैनी ने तीन विकेट लिये.

यह भी पढ़ें: 

Ranji Trophy 2024: मनोज तिवारी का बड़ा रिकॉर्ड, कारनामा करने वाले बंगाल के केवल चौथे बल्लेबाज बने

तन्मय अग्रवाल ने रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सबसे तेज तिहरा शतक जड़ डाला, बन गए 5 बड़े रिकॉर्ड

लेकिन चर्चा रही आयुष बडोली के साथ हुए खेला की. पिछले मैच में 41 रन बनाने वाले बडोनी को क्षितिज शर्मा को जगह देने के लिये बाहर रखा गया. शर्मा बीसीसीआई के एक पूर्व पदाधिकारी के करीबी माने जाते हैं. डीडीसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘क्षितिज को खिलाने और बडोनी को 15 से बाहर रखने का दबाव था, ताकि उसे बीसीसीआई से मैच फीस भी नहीं मिल सके. मैच फीस 15 खिलाड़ियों को ही मिलती है. चूंकि उसे खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं थी तो उसे होटल में ही रखा गया.'

Advertisement

जब वह वीआईपी दीर्घा से मैच देख सकते थे, तो उन्हें मैदान में क्यों नहीं लाया गया, यह पूछने पर अधिकारी ने कहा, ‘टीम मैनेजर को उसके खाने का अलग से इंतजाम करना पड़ता क्योंकि बीसीसीआई इसके पैसे नहीं देता. वह नेट पर भी नहीं जा सकता था क्योंकि पंजाब सीए का शिविर चल रहा था.'

Advertisement

ऐसा भी माना जा रहा है कि आईपीएल के दो सत्र के बाद बडोनी का फोकस नहीं रह गया है और उन्हें सबक सिखाने के लिये टीम होटल में ही रखा गया. समझा जाता है कि इस मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं होने पर डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली को दखल देना होगा. अधिकारी ने कहा, ‘वह जल्दी ही कड़े फैसले ले सकते हैं. क्षितिज ने दूसरी पारी में रन नहीं बनाये तो अध्यक्ष को दखल देना होगा
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Cabinet के बड़े फैसले, Government Employee का बढ़ा DA, Gaya शहर का नाम भी बदला | Bihar