अकेला हेड कोच नहीं, बल्कि पूरा कुनबा का कुनबा साथ आएगा, इतने लोग होंगे टीम इंडिया के सपोर्ट स्टॉफ में

BCCI द्वारा हाल ही में जारी किए गए विज्ञापन में आवेदन भेजने की आखिरी तारीख इसी महीने की 27 तारीख है. अब देखते हैं कि कौन-कौन दिग्गज टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन भेजते हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देखने की बात होगी कि राहुल द्रविड़ एक बार फिर से हेड कोच पद के लिए आवेदन करते हैं या नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले करीब साढ़े तीन साल के के कार्यकाल के नए हेड कोच के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. और इस महीने की 27 तारीख तक पात्रता रखने वाले तमाम लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते है. यह कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक के लिए होगा. वैसे कोच ही नहीं टीम को मदद करने वाले भारी-भरकम सपोर्ट स्टॉफ का चयन भी बोर्ड करने जा रहा है, लेकिन यह स्टॉफ पूरी तरह से हेड कोच का पसंदीदा या उससे सलाह-मशविरे के बाद नियुक्त किया जाएगा.  

"काफी उत्सुक हूं ...", टीम इंडिया का कोच बनना चाहता है यह पूर्व दिग्गज

हेड कोच होगा स्टॉफ का कप्तान !

बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञापन के हिसाब से टीम के प्रदर्शन की मुख्य जिम्मेदारी हेड कोच की होगी. हेड कोच सभी विशेषज्ञ कोचों और सपोर्ट स्टॉफ के सदस्यों का नेतृत्व करेगा. साथ ही, हेड कोच की जिम्मेदारी विशेषज्ञ कोचों की भूमिका तय करने, उनके प्रदर्शन और विकास के प्रति भी जिम्मेदार होगा. 

इतने लोग होंगे सपोर्ट स्टॉफ में

बीसीसीआई द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार सपोर्ट स्टॉफ में हेड कोच को मिलाकर कुल 14-16 लोग होंगे. इसमें सहायक कोच, बैटिंग फील्डिंग, बॉलिंग, पेस बॉलिंग, स्पिन बॉलिंग कोच के अलावा ट्रेनर, कंप्यूटर एनालिस्ट, थ्रोअर सहित अलग-अलग लोग होंगे. और इनकी नियुक्ति हेड कोच के साथ विचार-विमर्श करने के बाद की जाएगी. कुल मिलाकर एक पूरा का पूरा कुनबा अगले करीब साढ़े तीन साल तक टीम इंडिया को संभालने और आगे बढ़ाने का काम करेगा. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: रैली से पहले PM Modi का बड़ा बयान | Bihar News | Bihar Politics | NDTV India