The Ashes: बेन स्टोक्स ने रूट को खतरनाक बाउंसर से चौंकाया, कप्तान की हो गई ऐसी हालत, देखें Video

The Ashes, 2021-22: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 दिसंबर से एडिलेड (Australia vs England, 2nd Test Day Night) में खेला जाने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बेन स्टोक्स की बाउंसर से चौंके जो रूट

The Ashes, 2021-22: एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 दिसंबर से एडिलेड (Australia vs England, 2nd Test Day Night) में खेला जाने वाला है. यह टेस्ट मैच डे-नाइट और पिंक गेंद से खेला जाएगा. एडिलेड टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड खिलाड़ी जमकर अभ्यास में हिस्सा ले रही है. दरसअल पहले टेस्ट मैच में ऑस्टेलिया ने इंग्लैंड को 9 रन से हरा दिया था. 5 टेस्ट मैचों की इस ऐतिहासिक सीरीज में इंग्लैंड अब ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से पीछे हैं. ऐसे में इंग्लिश टीम एडिलेड  टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहता है. उसी सोच के तहत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. IND vs SA: मोहम्मद अजहरुद्दीन भड़के, रोहित शर्मा और विराट कोहली को दे दी ऐसी नसीहत

अब अभ्यास सत्र के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की खतरनाक बाउंसर को खेलने से चूक जाते हैं और गेंद उनके हेलमेट पर जाकर लग जाती है. स्टोक्स की ऐसी घातक गेंद को देखकर फैन्स काफी खुश हैं. 

Advertisement

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी केवल 147 रन पर आउट हो गई थी. जिसके कारण पूरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम वापसी नहीं कर पाई थी. हालांकि दूसरी पारी में कप्तान रूट और मलान ने अच्छी बल्लेबाजी और क्रीज पर संघर्ष करने क्षमता दिखाई थी. लेकिन दोनों की अर्धशतकीय पारी भी इंग्लैंड के लिए जीत नहीं ला पाई. 

Advertisement

किस्मत ! 2 फुट की दूरी से भी नहीं लगा थ्रो, बल्लेबाज की अटक गईं थी सांसें, VIDEO हुआ वायरल

Advertisement

टेस्ट में जो रूट का धमाका

साल 2021 में जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1544 रन इस साल बना लिए हैं. रूट अपने इसी फॉर्म को दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी रखना चाहेंगे. कप्तान के तौर पर रूट की दूसरे टेस्ट मैच में असली परीक्षा होने वाली है. 

Advertisement

डे-नाइट टेस्ट मैच में कभी नहीं हारी है ऑस्ट्रेलिया
डे-नाइट टेस्ट मैच का इतिहास ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम डे-नाइट टेस्ट मैच में अबतक नहीं हारी है. अबतक 8 डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं और सभी में जीत हासिल की थी. 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ भी एडिलेड (Adelaide) में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन से जीता था. 

मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

Featured Video Of The Day
Veteran Bollywood Actor Manoj Kumar Dies: मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article