'इस वजह से बलि का बकरा बने अभिषेक नायर?', आठ महीने में ही खत्म हो गई सहायक कोच की पारी

Abhishek Nayar: बहुत ही हैरानी की बात रही कि बतौर कोच जल्द ही पहचान बनाने वाले अभिषेक नायर की आठ महीने में ही विदाई हो गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'इस वजह से बलि का बकरा बने अभिषेक नायर?', आठ महीने में ही खत्म हो गई सहायक कोच की पारी
Abhishek Nayar: अभिषेक नायर का जाना एक बड़ा विवाद बनेगा
नयी दिल्ली:

हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) का आधिकारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के बैटिंग कोच अभिषेक नायर (Abhishek Nair) की आठ महीने के कार्यकाल के बाद ही छुट्टी हो गई है. अभिषेक को हटाने की वजह पिछले दिनों न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में बल्लेबाजों की नाकामी बताई जा रही है, लेकिन चर्चा जोरों से है कि बोर्ड ने यह फैसला सपोर्ट स्टॉफ के एक सीनियर सदस्य के साथ उनकी घटपट होना या तालमेल का न होना रहा. बैटिंग कोच बनने से पहले टीम इंडिया के लिए खेल चुके अभिषेक नायर पूर्व में कई खिलाड़ियों को निजी रूप से कोचिंग देकर    उनकी समस्या दूर करने के बाद खासी प्रशंसा बटोर चुके थे. एक कोच के रूप में उन्होंने बहुत ही जल्द ही अच्छी पहचान बनाई थी. BCCI के सूत्रों के अनुसार नायर को इस फैसले से काफी पहले ही अवगत करा दिया गया था. 

बोर्ड सूत्रों के अनुसार, 'अब जबकि कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन बदलाव की एक बड़ी वजह है, तो BCCI के एक धड़े में यह भी राय बनी है कि सपोर्ट स्टॉफ के अहम सदस्य और एक सीनियर खिलाड़ी के बीच टकराव में नायर को बलि का बकरा बनाया गया है. 

बता दें कि टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को भी तीन साल के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बोर्ड के नए नियमों के बाद सपोर्ट स्टॉफ के सदस्यों का कार्यकाल तीन साल के लिए सीमित कर दिया गया है. 

Advertisement

अब माना जा रहा है कि अब भारत के सर्वकालिक पहले स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियान लि राउक्स अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं. इस दक्षिण अफ्रीकी फिजियो को साल 2023 विश्व कप में टीम इंडिया में नई फिटनेस संस्कृति का जनक माना जाता है. सूत्रों के अनुसार, 'कुछ बातों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अगले कुछ दिनों के भीतर आधिकारिक रूप से सभी बातों का ऐलान कर दिया जाएगा' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: घुटनों पर आया पाकिस्तान, Operation Sindoor से भारत ने क्या हासिल किया?