"कुछ ऐसे पावर-प्ले के बाद विराट बना सकते हैं रन", दक्षिण अफ्रीका पूर्व कप्तान ने दिया फॉरमूला

विराट कोहली (Virat Kohli) पर यह आरोप लगता रहा है कि पावर-प्ले के छह ओवर खत्म होने के बाद उन्हें स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने में समस्या आती है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को पावरप्ले के बाद स्पिनरों को स्वीप शॉट लगाने जैसे स्कोर करने के दूसरे विकल्प आजमाने चाहिए. कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिये आईपीएल के मौजूदा सत्र में 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन उनकी आलोचना इस बात को लेकर हो रही है कि वह बीच के ओवरों में रनगति नहीं बढा पा रहे. 

SPECIAL STORIES:

"कुछ इस तरह का कॉन्फिडेंस है सूर्यकुमार का", रोहित ने विस्तार से बताया यादव के बारे में

आईपीएल में जियो सिनेमा पर विशेषज्ञ स्मिथ ने कहा, ‘अगर कोई इतना महान बल्लेबाज है तो कहना मुश्किल होता है. मुझे लगता है कि आरसीबी का मध्यक्रम तीसरे नंबर के बाद जूझ रहा है. उन्होंने कुछ संयोजन आजमाए, लेकिन जूझते नजर आये. इससे विराट, ग्लेन मैक्सवेल और फैफ-डु-प्लेसी पर दबाव बन गया. अगर आरसीबी को बेहतर करना है तो विराट पर से दबाव हटाना होगा.' मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव स्वीप शॉट खेलने में माहिर है लेकिन विराट पारंपरिक शॉट्स पर रन बनाते हैं.

स्मिथ ने कहा,‘विराट स्पिन के खिलाफ स्वीप शॉट ज्यादा नहीं खेलते. उसे छह ओवरों के बाद इस तरह के शॉट खेलने चाहिए.' उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के इस सत्र में 575 रन बना चुके यशस्वी जयसवाल भारतीय टीम में प्रवेश की दहलीज पर हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ उसने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सत्र में घरेलू क्रिकेट में उसका प्रदर्शन और उसके खेल में आया सुधार काबिले तारीफ है. 
 

--- ये भी पढ़ें ---

* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान

Featured Video Of The Day
Sambhal 1978 Riots का सच आएगा सामने, Yogi सरकार ने दिए जांच के आदेश | UP News | Uttar Pradesh | NDTV