बीसीसीआई ने विराट को कहा शुक्रिया तो सोशल मीडिया ने कुछ ऐसे सचिन को किया याद

हालांकि, दोनों दिग्गजों की बतौर कप्तान तुलना नहीं ही हो सकती, लेकिन सचिन के पूर्व में दिए गए बयान के साथ ही उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सचिन तेंदुलकर ने फैंस की बात का जिक्र अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फैंस खोद लाए सचिन का बयान !
  • कहां 1997 में और कहां 2021
  • फैंस कर रहे दोनों दिग्गजों की तुलना
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद अलग-अलग चर्चा चल रही थी, जिसे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की सफाई ने खत्म कर दिया. वहीं बीसीसीआई ने वीरवार को विराट को उनके वनडे में बतौर कप्तान दिए योगदान के लिए  उनका शुक्रिया अदा किया. हालांकि, यह बात अलग है कि विराट को कई मौके मिलने के बावजूद भारत उनकी कप्तानी में एक अदद आईसीसी ट्रॉफी अपनी झोली में नहीं डाल सका. इसके बावजूद बीसीसीआई ने इस दिग्गज का शुक्रिया अदा कर कर्तव्य की इतिश्री की. और जैसे ही सौरव की सफायी और बीसीसीआई के शब्द सोशल मीडिया पर गूंजे, तो फैंस के एक वर्ग को सचिन तेंदुलकर की याद आ गयी. हालांकि, दोनों दिग्गजों की बतौर कप्तान तुलना नहीं ही हो सकती, लेकिन सचिन के पूर्व में दिए गए बयान के साथ ही उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वहीं, सचिन का सालों पहले का बयान यह भी बताता है कि बीसीसीआई कम से कम इस मामले में तो बदल ही गया है. वैसे यह भी सभी के सामने है कि सचिन और विराट दोनों के बतौर कप्तान हालात अलग-अलग हैं और इनकी कोई तुलना नहीं हो सकती, लेकिन फैंस तो फैंस होते हैं. ये दिल से ज्यादा सोचते हैं! आप खुद ही देख लीजिए.

यह सचिन की एकदम भक्त प्रशंसिका मालूम लगती हैं...

यह भाई साहब एक अलग ही पहलू लेकर सामने आए हैं

यह भी पढ़ें:    पूर्व सेलेक्टर ने किया खुलासा, इस वजह से गयी विराट की वनडे कप्तानी 

यह फैन भी सचिन का एकदम भक्त फैन है !

फैंस सचिन के बयान को खोदकर निकाल लाए हैं. सचिन ने इसका जिक्र अपनी बॉयोग्राफी में भी किया

यह भी पढ़ें:    इन लोगों ने लिया विराट को वनडे कप्तानी से हटाने का फैसला, Sources report

यह फैन तो कह रहा कि दोनों के साथ ही गलत बर्ताव हुआ है !

Advertisement

VIDEO: इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

Featured Video Of The Day
Hema Malini Exclusive: बॉलीवुड ड्रीम गर्ल के घर विराजे गणपति, परिवार संग मनाती हैं Ganesh Chaturthi